Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने बाकी एथलीटों का भी ध्यान खींचा है। पेरिस ओलंपिक में कोविड-19 ने दस्तक दे दी है। सोमवार 29 जुलाई को ब्रिटिश तैराक एडम पीटी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। कोविड से संक्रमित होने से पहले एडम पीटी पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में सिलवर मेडल जीत चुके थे। हालांकि इस मैच के दौरान भी एडम खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।
ब्रिटिश टीम का बयान आया सामने
एडम पीटी के कोविड पॉजिटिव होने के बाद ब्रिटिश टीम की तरफ से एक बयान जारी करके कहा गया कि सोमवार को एडम पीटी की कोविड टेस्ट हुआ था उनको पॉजिटिव पाया गया। जबकि एक दिन पहले ही उन्होंने अस्वस्थ महसूस करने के बावजूद 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में सिलवर मेडल जीता था। एडम पीटी को रविवार को पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक फाइनल से पहले अस्वस्थता महसूस होने लगी। फाइनल के कुछ घंटों बाद, उनके लक्षण बदतर हो गए और सोमवार की सुबह-सुबह उनका कोविड टेस्ट किया गया। उस समय उनका टेस्ट पॉजिटिव आया।
दो बार चैंपियन रह चुके पीटी
पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार को हुए एक रोमांचक मैच में एडम पीटी इटली के निकोलो मार्टिनेंघी से मात्र 0.02 सेकंड से पीछे रह गए थे। जिसके चलते पीटी को सिलवर मेडल से संतोष करना पड़ा। मैच के दौरान उनको देखकर कतई नहीं लगा कि वे अस्वस्थ हैं। बता दें, पीटी तैराकी में दो बार 100 मीटर के चैंपियन भी रह चुके हैं।
पीटी का बयान आया सामने
कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एडम पीटी ने कहा, "यह बिल्कुल भी बहाना नहीं है, क्योंकि मैं कभी नहीं चाहता कि यह बहाना बने। लेकिन यह एक ऐसा सवाल है जिसका मुझे जवाब देना है।" मैच के बाद पीटी को गले में खराश के कारण बोलने में भी परेशानी हो रही थी।
मैच से पहले सभी चर्चाएं ब्रिटेन के दो बार के चैंपियन पीटी और चीन के विश्व विजेता किन हैयांग के बीच पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में होने वाले धमाकेदार मुकाबले के बारे में थीं। रोमांचक दौड़ में अधिकांश समय वे एक-दूसरे के बराबर थे, लेकिन उसके बाद मार्टिनेंघी ने जीत हासिल कर ली और पीटी तथा अमेरिका के निक फिंक को मात्र 0.02 सेकंड से पीछे छोड़कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए।