Double medallist Manu Bhaker dance video: पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद, शरबजोत सिंह के साथ मिलकर शूटिंग में ही एक और मेडल जीता था। इस तरह वह एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। फिलहाल मनु अपने समय को एंजॉय कर रही हैं। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्कूल के बच्चों के साथ 'काला चश्मा' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
स्कूली छात्राओं के साथ मनु ने किया डांस
दरअसल मनु भाकर के सम्मान में वेलम्मल नेक्सस ग्रुप ने एक कार्यक्रम आयोजित करवाया था। जहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ खूब एंजॉय किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मनु अपने पास डांस कर रही एक लड़की के मूव्स को देख हैरत में पड़ जाती हैं, उसके बाद वो खुद भी साथी लड़कियों के साथ डांस करना शुरू कर देती हैं।
इसी कार्यक्रम में मनु ने 'देखा तैनू पहली-पहली बार वे' गाना भी गाया। स्कूली छात्रों ने भी मनु के साथ खूब एंजॉय किया। मनु का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और काफी सारी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
घुडसवारी का शौक रखती हैं मनु भाकर
मनु भाकर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की एक स्टोरी शेयर की और इसके साथ मां से कुकिंग क्लास लेने की बात भी कही। मनु को डांस करना पसंद है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि भविष्य में वो मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग करना चाहती हैं। इसके अलावा उनको घुड़सवारी का भी शौक है।
मनु भाकर आजाद भारत के इतिहास में किसी एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गईं हैं। आने वाले समय में उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और मनु ने भी कहा है कि अब उनका टारगेट अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना है।