ओलंपिक के आगाज से पहले भारत का सफर हो जाएगा शुरू, यहां जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

The 19th Asian Games - Day 11
पेरिस ओलंपिक में भी कमाल करना चाहेगी भारतीय दल

Indian Team Olympic Schedule: खेलों के महाकुंभ यानि ओलंपिक के शुरू होने में अब सिर्फ 15 दिन शेष रह गए हैं। भारतीय टीम इस बार आगामी पेरिस ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतने के इरादे से उतरने वाली है। पेरिस में होने वाले ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से होने वाला है। हालांकि भारतीय टीम ओलंपिक पहले दिन से एक्शन में नजर नहीं आएगी। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे भारतीय दल कब से ओलंपिक में एक्शन में नजर आएंगे और टीम का पूरा शेड्यूल क्या है।

ओलंपिक आगाज से पहले भारत का शफर हो जाएगा शुरू

ओलंपिक 2025 का आगाज 26 जुलाई से होने वाला है। हालांकि कुछ इवेंट्स की शुरुआत 24 जुलाई से ही हो जाएगी। भारतीय टीम की चुनौती भी ओलंपिक के आगाज से पहले शुरू हो जाएगी। भारतीय टीम के सफर का आगज 25 जुलाई से होनी है। सफर का आगाज भारतीय तीरंदाजी टीम करने वाली है।

ओलंपिक में भारत का पूरा शेड्यूल

25 जुलाई, गुरुवार

तीरंदाजी - महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड (दोपहर 1 बजे) और पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड

26 जुलाई, शुक्रवार

उद्घाटन समारोह

27 जुलाई, शनिवार

हॉकी - भारत बनाम न्यूज़ीलैंड

बैडमिंटन - पुरुष एकल ग्रुप चरण, महिला एकल ग्रुप चरण, पुरुष युगल ग्रुप चरण, महिला युगल ग्रुप चरण

मुक्केबाजी - प्रारंभिक राउंड 32

रोइंग - पुरुष एकल स्कल्स हीट

निशानेबाजी - 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम योग्यता, 10 मीटर एयर राइफल पदक मैच, 10 मीटर एयर पिस्टल योग्यता, 10 मीटर एयर पिस्टल योग्यता

टेबल टेनिस - पुरुष और महिला एकल प्रारंभिक, राउंड ऑफ़ 64

टेनिस - प्रथम राउंड मैच - पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल

28 जुलाई, रविवार

तीरंदाजी - महिला टीम राउंड 16 से फाइनल तक

रोइंग - पुरुष एकल स्कल्स रेपेचेज राउंड

निशानेबाजी - 10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालीफिकेशन, 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष फाइनल, 10 मीटर एयर राइफल पुरुष क्वालीफिकेशन, 10 मीटर एयर पिस्टल महिला फाइनल

तैराकी - पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट्स, पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल, महिलाओं की 200 मीटर फ़्रीस्टाइल हीट्स, महिलाओं की 200 मीटर फ़्रीस्टाइल सेमीफाइनल

29 जुलाई, सोमवार

तीरंदाजी - पुरुष टीम राउंड 16 से फाइनल तक

हॉकी - भारत बनाम अर्जेंटीना (शाम 4:15 बजे)

रोइंग - पुरुष एकल स्कल्स सेमीफाइनल

निशानेबाजी - ट्रैप पुरुष योग्यता, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम योग्यता, 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल, 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल

तैराकी - पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल, महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल

टेबल टेनिस - पुरुष और महिला एकल - राउंड ऑफ़ 64 और राउंड ऑफ़ 32

टेनिस - दूसरे दौर के मैच

30 जुलाई, मंगलवार

तीरंदाजी - महिला व्यक्तिगत राउंड 64 और राउंड 32, पुरुष व्यक्तिगत राउंड 64 और राउंड 32

घुड़सवारी - ड्रेसेज व्यक्तिगत दिन 1

हॉकी - भारत बनाम आयरलैंड - शाम 4:45 बजे

रोइंग - पुरुष एकल स्कल्स क्वार्टर फाइनल

निशानेबाजी - ट्रैप महिला योग्यता - पहला दिन, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम पदक मैच, ट्रैप पुरुष फाइनल

टेनिस - राउंड 3 मैच

31 जुलाई, बुधवार

मुक्केबाजी - क्वार्टर फाइनल

घुड़सवारी - ड्रेसेज व्यक्तिगत दिन 2

रोइंग - पुरुष एकल स्कल सेमीफाइनल

शूटिंग - 50 मीटर राइफल 3 पोज़ पुरुष क्वालिफिकेशन, ट्रैप महिला फाइनल

टेबल टेनिस - राउंड ऑफ 16

टेनिस - पुरुष युगल सेमीफाइनल

1 अगस्त, गुरुवार

एथलेटिक्स - पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल, महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल (सुबह 11 बजे से)

बैडमिंटन - पुरुष और महिला डबल्स क्वालिफिकेशन, पुरुष और महिला एकल राउंड ऑफ 16

हॉकी- भारत बनाम बेल्जियम - दोपहर 1:30 बजे

गोल्फ़ - पुरुष राउंड 1

जूडो - महिलाओं का 78+ किग्रा राउंड 32 से फाइनल तक

रोइंग - पुरुष एकल स्कल्स सेमीफाइनल ए/बी

नौकायन - पुरुष और महिला डिंगी रेस 1-10

शूटिंग - 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन पुरुष फाइनल, 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन महिला क्वालिफिकेशन

टेबल टेनिस - पुरुष और महिला एकल क्वार्टर फाइनल

टेनिस - पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल

2 अगस्त, शुक्रवार

तीरंदाजी - मिश्रित टीम राउंड 16 से फाइनल तक

एथलेटिक्स - पुरुषों की शॉट पुट योग्यता

बैडमिंटन - महिला डबल्स सेमीफाइनल, पुरुष डबल्स सेमीफाइनल, पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल

हॉकी - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - शाम 4:45 बजे

गोल्फ़ - पुरुष राउंड 2

रोइंग - पुरुष एकल फाइनल

निशानेबाजी - स्कीट पुरुष योग्यता - पहला दिन, 25 मीटर पिस्टल महिला क्वालीफायर, 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला फाइनल

टेबल टेनिस - पुरुष और महिला एकल सेमीफाइनल

टेनिस - पुरुष एकल सेमीफाइनल, पुरुष युगल पदक मैच

3 अगस्त, शनिवार

तीरंदाजी - महिला व्यक्तिगत राउंड 16 से फाइनल तक

एथलेटिक्स - पुरुष शॉट पुट फाइनल

बैडमिंटन - महिला एकल क्वार्टर फाइनल, महिला युगल पदक मैच

मुक्केबाजी - क्वार्टर फाइनल, महिला 60 किग्रा - सेमीफ़ाइनल

गोल्फ़ - पुरुष राउंड 3

निशानेबाजी - स्कीट पुरुष योग्यता - दिन 2, स्कीट महिला योग्यता - दिन 1, 25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल - स्कीट पुरुष फाइनल

टेबल टेनिस - महिला एकल पदक मैच

टेनिस - पुरुष एकल पदक मैच

4 अगस्त, रविवार

तीरंदाजी - पुरुष व्यक्तिगत राउंड 16 से फाइनल तक

एथलेटिक्स - महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड 1 (दोपहर 1:35 बजे), पुरुषों की लंबी कूद योग्यता

बैडमिंटन - महिला एकल सेमीफाइनल, पुरुष एकल सेमीफाइनल, पुरुष युगल पदक मैच

मुक्केबाजी - सेमीफाइनल

घुड़सवारी - ड्रेसेज व्यक्तिगत ग्रैंड प्रिक्स फ्रीस्टाइल

हॉकी - पुरुष क्वार्टर फाइनल

गोल्फ़ - पुरुष राउंड 4

शूटिंग - 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन-स्टेज 1, स्कीट महिला क्वालिफिकेशन - दिन 2, स्कीट महिला फाइनल

टेबल टेनिस - पुरुष एकल पदक मैच

5 अगस्त, सोमवार

एथलेटिक्स - पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड 1, महिलाओं की 5000 मीटर फ़ाइनल

बैडमिंटन - महिला एकल पदक मैच), पुरुष एकल पदक मैच

निशानेबाजी - स्कीट मिश्रित टीम योग्यता, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष फाइनल, स्कीट मिश्रित टीम पदक मैच

टेबल टेनिस - पुरुष और महिला टीम राउंड ऑफ 16

कुश्ती - महिला 68 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

6 अगस्त, मंगलवार

एथलेटिक्स - पुरुषों की भाला फेंक योग्यता, महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फाइनल, पुरुषों की लंबी कूद फाइनल

मुक्केबाजी - सेमीफाइनल, महिला 60 किग्रा - फ़ाइनल

हॉकी - पुरुष सेमीफाइनल

नौकायन - पुरुष और महिला डिंगी पदक दौड़

टेबल टेनिस - पुरुष और महिला टीम क्वार्टर फाइनल

कुश्ती - महिलाओं की 68 किग्रा सेमीफाइनल से पदक मैच, महिलाओं की 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

7 अगस्त, बुधवार

एथलेटिक्स - पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फाइनल, मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड रिले, महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1, महिलाओं की भाला फेंक योग्यता, पुरुषों की ऊंची कूद योग्यता), पुरुषों की ट्रिपल जंप योग्यता

मुक्केबाजी - पुरुष 63.5 किग्रा, पुरुष 80 किग्रा फाइनल

गोल्फ़ - महिला राउंड 1

टेबल टेनिस - पुरुष और महिला टीम क्वार्टर फाइनल, पुरुष टीम सेमीफाइनल

भारोत्तोलन - महिला 49 किग्रा

कुश्ती - महिलाओं की 50 किग्रा सेमीफाइनल से पदक मैच, महिलाओं की 53 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

8 अगस्त, गुरुवार

एथलेटिक्स - पुरुषों की भाला फेंक फाइनल, महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ रिपेचेज, महिलाओं की शॉट पुट योग्यता

मुक्केबाजी - पुरुष 51 किग्रा, महिला 54 किग्रा फाइनल

हॉकी - पुरुष पदक मैच

गोल्फ़ - महिला राउंड 2

टेबल टेनिस - पुरुष और महिला सेमीफाइनल

कुश्ती- महिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल, महिलाओं का 53 किग्रा सेमीफाइनल से पदक मैच, पुरुषों का 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

9 अगस्त, शुक्रवार

एथलेटिक्स - महिलाओं की 4x400 मीटर रिले राउंड 1, पुरुषों की 4x400 मीटर रिले राउंड 1, महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ सेमीफाइनल, महिलाओं की शॉट पुट फाइनल, पुरुषों की ट्रिपल जंप फाइनल

मुक्केबाजी - पुरुष 71 किग्रा, महिला 50 किग्रा, पुरुष 92 किग्रा, महिला 66 किग्रा फाइनल

गोल्फ़ - महिला राउंड 3

टेबल टेनिस - पुरुष और महिला टीम पदक मैच

कुश्ती - महिलाओं की 57 किग्रा सेमीफाइनल से पदक मैच, पुरुषों की 57 किग्रा सेमीफाइनल से पदक मैच, महिलाओं की 62 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

10 अगस्त, शनिवार

एथलेटिक्स- महिलाओं की 4x400 मीटर रिले फ़ाइनल, पुरुषों की 4x400 मीटर रिले फाइनल, महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ फाइनल, महिलाओं की भाला फेंक फाइनल, पुरुषों की ऊंची कूद फाइनल

मुक्केबाजी - महिला 57 किग्रा, पुरुष 57 किग्रा, महिला 75 किग्रा, पुरुष +92 किग्रा फाइनल

गोल्फ़ - महिला राउंड 4

टेबल टेनिस - पुरुष और महिला टीम पदक मैच

कुश्ती - महिलाओं की 76 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल, महिलाओं की 62 किग्रा सेमीफाइनल और पदक मैच

11 अगस्त, रविवार

कुश्ती - महिला 76 किग्रा सेमीफाइनल से पदक मैच।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications