Manisha Ramadass Secures Another Medal For India : पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत के लिए अब एक और पदक पक्का हो गया है। भारत की बैडमिंटन स्टार मनीषा रामदास ने महिला सिंगल्स एसयू5 कैटेगरी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जापान की मामिको टोयोडा को 21-13, 21-14 से हरा दिया। अब आप सोच रहे होंगे कि मनीषा तो केवल सेमीफाइनल में ही पहुंची हैं तो फिर भारत का पदक कैसे पक्का हो गया है।
सेमीफाइनल में दो भारतीय खिलाड़ियों की आपस में होगी टक्कर
दरअसल सेमीफाइनल मैच में मनीषा का सामना अपने ही देश की खिलाड़ी से होगा। इसी इवेंट में भारत की एक और बैडमिंटन खिलाड़ी तुलसीमथी मुरुगेसन ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब सेमीफाइनल में मनीषा रामदास और तुलसीमथी मुरुगेसन का आमना-सामना होगा। ऐसे में किसी एक भारतीय खिलाड़ी का फाइनल में जाना तय है। मनीषा रामदास और तुलसीमथी मुरुगेसन में से जो भी शटलर फाइनल में जाएगी, उसके लिए कम से कम रजत पदक तो पक्का हो जाएगा और गोल्ड मेडल जीतने के भी चांस रहेंगे। वहीं हारने वाली खिलाड़ी को ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने का मौका मिलेगा।
भारत को अभी तक कुल मिलाकर मिल चुके हैं 5 पदक
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने अभी तक कुल मिलाकर पांच पदक अपने नाम किए हैं और अब छठा मेडल भी कंफर्म हो गया है। अभी तक ज्यादातर मेडल भारत को शूटिंग में ही मिले हैं। भारत के लिए पांच में से चार मेडल तो अब तक केवल शूटर्स ने ही जीते हैं। अवनि लेखरा, मोना अग्रवाल, रुबीना फ्रांसिस और मनीष नरवाल ने शूटिंग में मेडल जीता है। वहीं एक मेडल एथलेटिक्स से आया है। अवनी लेखरा ने भारत को गोल्ड मेडल जिताया है। अवनि लेखरा की अगर बात करें तो वो इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुकी थीं और लगातार दूसरी बार उन्होंने गोल्ड जीता है। जिस तरह ओलंपिक में शूटिंग में भारत ने सबसे ज्यादा पदक जीते थे, वैसा ही पैरालंपिक में भी हो रहा है। देखने वाली बात होगी कि इस बार कितने मेडल पैरालंपिक में भारत को मिलते हैं।