Rubina Francis wins Bronze in Women's 10m Air Pistol : पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है। खेल के तीसरे दिन ही भारत को कुल मिलाकर 5 मेडल मिल गए हैं। अवनि लेखरा ने शूटिंग में जहां भारत को गोल्ड मेडल दिलाया तो वहीं अब एक और मेडल शूटिंग से आ गया है। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में रुबीना फ्रांसिस ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का यह अब तक का कुल मिलाकर 5वां पदक है। रुबीना ने फाइनल मुकाबले में कुल 211.1 का स्कोर हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया।
भारत को अब तक शूटिंग में मिल चुके हैं कुल 4 मेडल
जिस तरह ओलंपिक के दौरान भारतीय शूटर्स का बोलबाला रहा था, उसी तरह पैरालंपिक में भी शूटर्स का ही दबदबा है। भारत के लिए पांच में से चार मेडल तो अब तक केवल शूटर्स ने ही जीते हैं। अवनि लेखरा, मोना अग्रवाल और मनीष नरवाल इससे पहले शूटिंग में भारत को मेडल दिला चुके थे। अब इस लिस्ट में रुबीना फ्रांसिस का नाम भी जुड़ गया है। क्वालीफिकेशन राउंड के दौरान रुबीना सातवें स्थान पर रही थीं लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्होंने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया।
अवनि लेखरा ने शूटिंग में भारत को दिलाया गोल्ड मेडल
पेरिस ओलंपिक के दौरान मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के लिए पदक का खाता खोला था। पैरालंपिक में भी वही कहानी दोहराई जा रही है। यहां पर भी शूटिंग में ही भारत को पहला मेडल मिला। अवनि और मोना ने भारत के लिए पदक का खाता खोला। आखिरी शॉट तक अवनि लेखरा दूसरे स्थान पर थीं। फाइनल मैच में एक समय दक्षिण कोरिया की ली युनरी फाइनल में आगे चल रही थीं, लेकिन अवनी ने अपने आखिरी शॉट में 10.5 अंक हासिल करके उनसे आगे जगह बना ली। अवनि लेखरा की अगर बात करें तो वो इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुकी थीं और लगातार दूसरी बार उन्होंने गोल्ड जीता है।