Paris Paralympics में भारत को एक और मेडल, एथलेटिक्स में योगेश कथूनिया ने जीता सिल्वर

योगेश कथूनिया ने जीता सिल्वर मेडल (Photo Credit -@SportsArena1234)
योगेश कथूनिया ने जीता सिल्वर मेडल (Photo Credit - @SportsArena1234)

Yogesh Kathuniya Won Silver Medal In Paris Paralympics : पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को एक और मेडल मिल गया है। एथलेटिक्स के डिस्कस थ्रो इवेंट में योगेश कथूनिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। योगेश कथूनिया ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक के दौरान भी रजत पदक जीता था और इस बार भी वही कामयाबी दोहराई है। उन्होंने पैरालंपिक में लगातार दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। कथूनिया ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ-56 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। उनका इस सीजन का यह बेस्ट थ्रो था। इस तरह भारत को अभी तक कुल मिलाकर 8 मेडल मिल चुके हैं।

योगेश कथूनिया ने लगातार दूसरी बार जीता सिल्वर मेडल

योगेश कथूनिया ने अपने पहले ही प्रयास में सिल्वर मेडल पक्का कर लिया। उन्होंने अपनी पहली कोशिश में 44.22 मीटर थ्रो किया और यह उन्हें रजत पदक दिलाने के लिए काफी था। हालांकि वह अपने टोक्यो ओलंपिक के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए। योगेश ने टोक्यो ओलंपिक के दौरान 44.38 मीटर का थ्रो किया था और तब भी उन्होंने सिल्वर मेडल ही जीता था। इस बार भी योगेश ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।

भारत को अब तक मिल चुके हैं 8 मेडल

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को अभी तक कुल मिलाकर 8 मेडल मिल चुके हैं। जिनमें से चार मेडल शूटिंग से आए हैं और चार ही मेडल एथलेटिक्स से मिले हैं। शूटिंग में अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि मोना अग्रवाल, रुबीना फ्रांसिस और मनीष नरवाल ने भी शूटिंग में ही मेडल अपने नाम किया। वहीं अगर एथलेटिक्स की बात करें तो प्रीति पाल ने दो मेडल अभी तक जीते हैं और एक मेडल निषाद कुमार ने जीता। प्रीति पाल ने 100 मीटर रेस और 200 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता है। वहीं निषाद कुमार ने हाई जंप में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है। इसके अलावा बैडमिंटन में भी भारत का पदक पक्का हो चुका है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now