Indian Government announced prize money for Paris Paralympics medal winners: पेरिस पैरालंपिक 2024 का समापन हो चुका है और इस बार भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा। भारत के खाते में 29 मेडल आए और मेडल टैली में 18वां स्थान हासिल किया। अब तक के पैरालंपिक इतिहास में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा। इसी प्रदर्शन से खुश होकर अब भारत सरकार ने पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया है।
खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वालों को 75 लाख रुपये, सिल्वर मेडल जीतने वालों को 50 लाख रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों 30 लाख रुपये के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। वहीं, मिक्स्ड टीम की स्पर्धाओं में जीतने वालों को 22.5 लाख रुपये मिलेंगे। मनसुख मंडाविया ने यह घोषणा मेडल जीतने वाले एथलीट्स के लिए आयोजित किए गए सम्मान समारोह के एक कार्यक्रम के दौरान की।
लॉस एंजिल्स पैरालंपिक में किया पूरे समर्थन का वादा
अगला पैरालंपिक इवेंट 2028 में लॉस एंजिलिस में होना है। इसके लिए खेल मंत्री ने अभी से ही पूरे समर्थन का ऐलान कर दिया है, ताकि और बेहतर प्रदर्शन देखने को मिले। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि पैरालंपिक और पैरा स्पोर्ट्स में देश आगे बढ़ रहा है। 2016 में 4 मेडल, टोक्यो में 19 मेडल और अब पेरिस में 29 मेडल जीते हैं। हम अपने सभी पैरा-एथलीटों को सभी सुविधाएं प्रदान करेंगे ताकि हम 2028 लॉस एंजिल्स पैरालंपिक में ज्यादा मेडल और गोल्ड जीत सकें।
भारत के खाते में आए 7 गोल्ड मेडल
पेरिस पैरालंपिक्स में भारत के कुल 28 मेडल में 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज शामिल रहे। भारत की तरफ से इस बार सबसे पहला गोल्ड शूटिंग में आया, जो अवनि लेखरा के नाम रहा। अवनि ने टोक्यो में भी गोल्ड जीता था। इसके बाद, दूसरा गोल्ड बैडमिंटन में आया और यह सफलता नितेश कुमार ने दिलाई। जेवलिन थ्रो में सुमित अंतिल ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया और भारत को तीसरा गोल्ड दिलाया। हरविंदर सिंह ने आर्चरी, धर्मबीर सिंह ने क्लब थ्रो, प्रवीण ने हाई जंप और नवदीप ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीता। इस तरह इन सभी ने पोडियम में भारतीय तिरंगे का मान बढ़ाया।