पेरिस ओलंपिक से पहले खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, 2036 में मेजबानी को लेकर किया खास आग्रह

पीएम मोदी ने भारतीय एथलीट्स से मुलाकात की (Photo Credit - @narendramodi)
पीएम मोदी ने भारतीय एथलीट्स से मुलाकात की (Photo Credit - @narendramodi)

PM Modi Meets Indian Athletes For Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय दल पूरी तरह से तैयार है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 'गोल्डन ब्वॉय' नीरज चोपड़ा से एक खास डिमांड भी की। पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से पूछा कि वह उनकी मां के हाथ का बना चूरमा कब खिलाएंगे। इस पर नीरज चोपड़ा ने कहा की वह जल्द ही हरियाणा का चूरमा लाकर देंगे।

पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से होगा और 11 अगस्त तक इसका आयोजन होगा। भारत की तरफ से 100 से ज्यादा एथलीट्स अलग-अलग इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। टोक्यो ओलंपिक 2020 भारत के लिए काफी बेहतरीन रहा था। भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 7 मेडल उस ओलंपिक के दौरान जीते थे। अब कोशिश यही रहेगी कि इस बार इस रिकॉर्ड को और बेहतर किया जाएगा।

पीएम मोदी ने 2036 में ओलंपिक की मेजबानी पर दिया जोर

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के रवाना होने वाले से पहले उनसे मुलाकात की और ऑनलाइन भी प्लेयर्स से बात की। पीएम मोदी ने कहा कि खिलाड़ी जब वापस आएं तो पेरिस ओलंपिक की व्यवस्थाओं का अनुभव साझा करें। पीएम ने 2036 में ओलंपिक मेजबानी पर जोर दिया। उन्होंने कहा,

मैं आपसे यही आग्रह करुंगा कि ओलंपिक से पहले नहीं लेकिन बाद में वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लें। आप लोग भी खेल के बाद वहां व्यवस्थायें क्या हैं, उसे देखें। खिलाड़ियों से जो इनपुट मिलेगा, वह 2036 के लिये काम आयेगा। आप यह देखकर आयेंगे तो हमें बहुत सुविधा होगी।"

अगर हम ओलंपिक में भारत के ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो अभी तक भारत ने 24 ओलंपिक खेल में कुल 35 मेडल अपने नाम किए हैं। भारत के लिए सबसे पहले पेरिस ओलंपिक 1900 में नॉर्मन प्रिचर्ड ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता था। उन्होंने उसी ओलंपिक के दौरान पुरुषों के 200 मीटर हर्डल रेस में में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इस बार सबसे ज्यादा निगाहें नीरज चोपड़ा पर होंगी। वो गोल्ड मेडल के लिए भारत की तरफ से प्रबल दावेदार हैं। इसके अलावा और भी कई खिलाड़ी हैं जो जबरदस्त खेल दिखा सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications