PM Modi Talks To Manu Bhaker : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल मिल गया है। मनु भाकर ने निशानेबाजी में भारत को कांस्य पदक दिलाया। उनकी इस सफलता से पूरा देश गौरवान्वित है। मनु भाकर की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन करके उन्हें बधाई दी। मनु भाकर से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक का जिक्र किया, जब मनु के पिस्टल में खराबी आ गई थी और वो मेडल नहीं जीत पाई थीं।
दरअसल टोक्यो ओलंपिक के दौरान मनु भाकर की पिस्टल में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके चलते मनु फाइनल में जगह नहीं बना पाईं थीं। जिसके बाद मनु को काफी निराशा का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं फाइनल में जगह नहीं बना पाने के कारण मनु के साथ टोक्यो ओलंपिक में बेईमानी होने जैसे सवाल भी काफी उठे थे।
पीएम मोदी ने मनु भाकर से की बात
हालांकि इस बार मनु भाकर ने उस सारी निराशा को पीछे छोड़ दिया और मेडल जीतकर इतिहास रचा। पीएम मोदी ने मनु भाकर से फोन पर बात की और इस दौरान कहा,
आपको बहुत - बहुत बधाई। आपकी सफलता की खबर सुनने के बाद काफी उत्साह और आनंद में हूं। प्वॉइंट वन से आपका सिल्वर रह गया लेकिन इसके बावजूद आपने देश का नाम रोशन किया। आपको काफी क्रेडिट मिल रहा है। कांस्य पदक तो आपने जीता ही लेकिन शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं। टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने तेरे साथ दगा कर दिया था लेकिन इस बार तुमने सारी कमियों को पूरा कर दिया। इस जीत से आपका काफी उत्साह बढ़ेगा। हमने अपनी तरफ से हर एक सुविधा प्लेयर्स को देने की कोशिश की है। आप लोगों की मेहनत रंग लाने वाली है।
आपको बता दें कि मनु भाकर शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले चार पुरुष शूटर्स ने ही ओलंपिक मेडल जीते थे लेकिन अब मनु भाकर ने भी इस लिस्ट में जगह बना ली है। भारत ने 2012 ओलंपिक में शूटिंग में आखिरी बार ओलंपिक मेडल जीता था। उसके बाद से देश को इस खेल में मेडल का इंतजार था। अब मनु भाकर ने इस इंतजार को खत्म कर दिया है।