विनेश फोगाट के अयोग्य साबित होने पर आया पीएम नरेंद्र मोदी का रिएक्शन, Paris Olympics के बीच प्रधानमंत्री ने लिखी बड़ी बात

नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने को लेकर ट्वीट किया (Photo Credit: x/@kavita_tewari, mufaddal_vohra)
नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने को लेकर ट्वीट किया (Photo Credit: x/@kavita_tewari, mufaddal_vohra)

PM Narendra Modi tweet for Vignesh Fogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में सभी भारतीय 7 अगस्त को उम्मीद कर रहे थे कि रेसलिंग से गोल्ड मेडल मिलेगा लेकिन सुबह ही एक बुरी खबर निकलकर आई और विनेश फोगाट की योग्यता को 50 किलोग्राम रेसलिंग वर्ग में रद्द कर दिया गया है। विनेश का वजन मानक के अनुसार फाइनल की सुबह ज्यादा पाया गया और इसी वजह से उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। अब इसको लेकर देश भर में फैंस रियेक्ट कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ट्वीट आ गया है, जिन्होंने विनेश को भारत का सम्मान बताया है।

विनेश फोगाट की योग्यता हुई रद्द

ओलंपिक में महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में हिस्सा ले रही विनेश फोगाट ने मंगलवार, 6 अगस्त को तीन बाउट जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया था। इस दौरान उन्होंने जापान की रेसलर को भी हराया था, जिसने लगातार 82 इंटरनेशनल बाउट जीती थीं। ऐसे में विनेश काफी जबरदस्त लय में थीं और फाइनल में पहुंचकर उन्होंने पहले ही मेडल पक्का कर दिया था लेकिन उनसे सभी को गोल्ड की उम्मीद थी। हालांकि, 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण अब वह फाइनल के लिए अयोग्य हो गईं हैं और उन्हें बिना मेडल के ही लौटना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री ने विनेश फोगाट को लेकर क्या कहा?

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विनेश फोगट के अयोग्य होने की खबर आने के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया के मध्यम से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने X अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,

"विनेश, आप चैंपियन में से हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज के झटका दुख देने वाला है। काश शब्द निराशा की भावना व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मुझे पता है कि आप चुनौतियों का सामना करने में माहिर हो, क्योंकि आपका स्वाभाव ऐसा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके समर्थन में हैं।"

इसके अलावा सूत्रों से पता चला ही कि पीएम ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से इस मुद्दे पर जानकारी मांगी और उनसे पूछा कि विनेश के खिलाफ भारत के पास क्या विकल्प हैं। उन्होंने विनेश के मामले में मदद करने के लिए सभी विकल्पों के बारे में पता लगाने के लिए कहा है। उन्होंने पीटी उषा से आग्रह किया कि अयोग्यता के बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराएं, अगर इससे विनेश को मदद मिलती है।

आपको बता दें कि विनेश फोगाट का ओलंपिक तक का सफर आसान नहीं रहा। उन्हें पिछले कुछ समय में काफी संघर्ष करना पड़ा। इसी वजह से उनका प्रदर्शन सभी को खुशी दे रहा था लेकिन अब बड़ा झटका लग चुका है। सभी उम्मीद कर रहे हैं कि विनेश आगे मजबूत वापसी करें और इस झटके को अच्छी तरह से लें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now