केरल सरकार पर लगा बड़ा आरोप, हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी का किया अपमान? जानें पूरा मामला 

श्रीजेश
श्रीजेश और उनके परिवार की तस्वीर (photo credit: instagram/sreejesh88 )

Kerela Govt insulted PR Sreejesh: भारतीय हॉकी के पूर्व कप्तान पीआर श्रीजेश को लेकर केरल सरकार की बदनामी हो रही है। दरअसल केरल सरकार पर पीआर श्रीजेश का अपमान करने का आरोप लगा है। मामला यह है कि केरल की पिनराई विजयन सरकार की तरफ से श्रीजेश के सम्मान में समारोह रखा गया था। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पूर्व गोलकीपर श्रीजेश परिवार समेत तिरुवनंतपुरम पहुंचे थे। श्रीजेश के सम्मान में आयोजित किए गए सम्मान समारोह को बिना किसी सूचना के कैंसिल कर दिया गया। वहीं इस मुद्दें को लेकर विपक्षी पार्टियाों ने केरल सरकार पर निशाना साधा है कि इस तरह खिलाड़ी का अपमान करना देश का अपमान करना है।

बिना सूचना के कैंसिल किया सम्मान समारोह

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केरल सरकार की तरफ से सम्मान समारोह पहले 24 अगस्त को आयोजित किया जाना था लेकिन किसी कारण इसे 26 अगस्त को पोस्टपोन कर दिया गया था। इस सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए श्रीजेश परिवार समेत तिरुवनंतपुरम पहुंच गए थे। वहां पहुंचने के बाद पता चला कि समारोह को कैंसिल कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने 24 अगस्त 2024 की रात को ही कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला किया था, लेकिन इस बात की जानकारी श्रीजेश को नहीं दी गई थी।

केरल सरकार श्रीजेश से माफी मांगे - कांग्रेस सरकार

वहीं जब श्रीजेश से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस मामलें मे किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी। इस पूरे मामले को लेकर केरल सरकार में आपस में ही आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है। अचानक सम्मान समारोह को कैंसिल करने के मामलें में कांग्रेस नेता वीडी सतीशन ने पिनराई विजयन सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मंत्रियों के बीच अहंकार की लड़ाई के कारण श्रीजेश का अपमान किया गया और इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री को ओलंपिक पदक विजेता से माफी मांगनी चाहिए। खिलाड़ी का इस तरह से अपमान कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

आपको बता दें पेरिस ओलंपिक 2024 में हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेंडल जीता था, जिस पर केरल सरकार ने पीआर श्रीजेश को 2 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी। श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक के बाद हॉकी से रिटायरमेंट ले लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now