प्रीति पाल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, मनीष नरवाल ने भी Paris Paralympics 2024 में जीता सिल्वर

vishal
Paris Paralympics 2024
मनीष नरवाल और प्रीति पाल (X/@mufaddal_vohra, @sportwalkmedia)

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में अभी तक भारत के लिए दूसरा दिन काफी शानदार रहा है। दूसरे दिन पैरा शूटिंग में भारत ने पहले दो मेडल जीते। अवनि लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल भारत को दिलवाया। वहीं, अब भारत की झोली में दो और यानी कुल चार मेडल आ चुके हैं। तीसरा मेडल भारत को स्टार एथलीट प्रीति पाल ने दिलाया है, जिन्होंने पैरालंपिक में 100 मीटर स्पर्धा में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं भारत को चौथा मेडल पुरुषों की पैरा शूटिंग में मनीष नरवाल ने दिलाया है। मनीष ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है।

प्रीति ने 14.21 सेकंड में पूरी की रेस

प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर टी35 स्पर्धा को 14.21 सेकंड पूरा किया। इसके साथ 24 वर्षीय धावक ने पैरालंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रीति पाल चीनी जोड़ी जिया झोउ और कियानकियान से पीछे रहीं। जिया ने 13.58 सेकंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता और कियानकियान ने 13.74 सेकंड के साथ सिल्वर मेडल को अपने नाम किया। बता दें, पैरालंपिक के इतिहास में कभी भी भारत ने ट्रैक इवेंट की स्पर्धा में पदक नहीं जीता था। लेकिन प्रीति ने भारत को पहला पदक दिला दिया है। अब प्रीति पेरिस पैरालंपिक में 200 मीटर के इवेंट में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

प्रीति पाल उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं। बेहद कम उम्र में ही प्रीति को सेरेब्रल पाल्सी बीमारी हो गई थी, जिसका मेरठ में ही उनके परिवार ने इलाज कराया। बीमार होने के बावजूद भी प्रीति का दौड़ने के प्रति कभी जुनून कम नहीं हुआ। प्रीति ने शुरुआत में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रशिक्षण लेना शुरू किया था। उस वक्त उनके कोच गजेंद्र सिंह थे।

मनीष नरवाल ने जीता सिल्वर मेडल

पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच1) स्पर्धा में मनीष नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है। इससे पहले नरवाल ने आठ खिलाड़ियों के फाइनल में कुल 565 अंक हासिल करके अपनी जगह बनाई थी। क्वालिफिकेशन राउंड में नरवाल पांचवें स्थान पर रहे थे। इससे पहले भी नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक में मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now