Paris Olympics 2024 PV Sindhu: पेरिस ओलंपिक 2024 का छठा दिन भारत के लिए अच्छा नहीं गया। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू से भारतीय फैंस को पेरिस ओलंपिक में मेडल की काफी उम्मीदें थी। लेकिन दिन खत्म होते-होते पीवी सिंधू ने भी निराश कर दिया। पेरिस ओलंपिक में आज राउंड-16 के महिला एकल मुकाबले में भारत की पीवी सिंधू का मुकाबला चीन की ही बिंग जियाओ के साथ हुआ। जिसको पीवी सिंधू हार गई। चीन की ही बिंग जियाओ से मैच हारने के बाद सिंधु का पेरिस ओलंपिक में लगातार तीसरा मेडल जीतने का सपना भी टूट गया और इतिहास बनाने से भी चूक गई हैं।
ऐसा रहा पीवी सिंधू के मैच का हाल
महिला बैडमिंटन एकल वर्ग में अब पीवी सिंधू की हार से भारत को एक और बड़ा झटका लगा है। पहले सेट में चीन की ही बिंग जियो पीवी सिंधू को 21-19 से हराया, इसके दूसरे सेट में भी सिंधू को 14-21 से हार का सामना करना था। इसके साथ ही अब पीवी सिंधू का पेरिस ओलंपिक में सफर समाप्त हो गया है।
तीसरे पदक से चूंक गई सिंधू
राउंड-16 के मुकाबले में ही बिंग जियो से हारने के बाद पीवी सिंधू का ऐतिहासिक तीसरा ओलंपिक पदक जीतने का सपना टूट गया। पहले सेट से ही पीवी सिंधू दबाव में दिख रही थी। हालांकि शुरुआत में सिंधू ने बेहतर खेल दिखाया था। दूसरे गेम की शुरुआत में भी ही बिंग जियो का दबदबा देखने को मिला। सिंधू दूसरे गेम में 2-8 से पीछे चल रही थी। हालांकि सिंधू ने दूसरे गेम में भी चीन की खिलाड़ी को टक्कर देने की कोशिश की थी।
अब लक्ष्य सेन पर टिकी हैं नजरें
पेरिस ओलंपिक के छठे दिन लक्ष्य सेन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लक्ष्य ने प्री क्वार्टर फाइनल में भारत के ही एचएस प्रणॉय को हराया था। अब बैडमिंटन स्पर्धा में करोड़ों भारतीयों नजरें लक्ष्य सेन पर टिकी हैं।