PV Sindhu Gave Wedding Card To Sachin Tendulkar: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर और ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु अपने जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। पीवी सिंधु इस महीने के आखिरी में 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगीं। उनके घर पर शादी की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। बता दें कि पीवी सिंधु उदयपुर में शादी रचाएंगीं। वहीं पीवी सिंधु क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अपनी शादी का कार्ड देने उनके घर पहुंचीं। पीवी सिंधु के साथ उनके होने वाले हस्बैंड वेंकट दत्ता भी नजर आए। सचिन तेंदुलकर ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर पीवी सिंधु को शुभकामनाएं दी हैं।
सचिन तेंदुलकर ने पीवी सिंधु को दी शादी की शुभकामनाएं
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर वेंकट दत्ता और पीवी सिंधु को शादी की शुभकामनाएं दी हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने अकाउंट पर पीवी सिंधु और वेंकट अय्यर की तस्वीर शेयर कर लिखा कि "बैडमिंटन में स्कोर हमेशा 'प्यार' से शुरू होता है, और वेंकट दत्त साई के साथ आपकी खूबसूरत यात्रा यह सुनिश्चित करती है कि यह हमेशा 'प्यार' के साथ जारी रहे! अपने बड़े दिन का हिस्सा बनने के लिए हमें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। आप दोनों को जीवन भर शानदार यादों और अंतहीन रैलियों की शुभकामनाएं।"
बता दें कि पीवी सिंधु के होने वाले हस्बैंड वेंकट दत्ता हैदराबाद के रहने वाले हैं। वेंकट दत्ता एक कारोबारी हैं और फिलहाल पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में एक्जूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता का परिवार एक- दूसरे को काफी समय से जानते हैं, लेकिन एक महीने पहले ही पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता का रिश्ता तय हुआ है। दिसंबर महीना शादी के लिए उचित समय है क्योंकि जनवरी 2025 से वह अपने खेल में व्यस्त हो जाएंगी। 20 दिसंबर ने उनके घर शादी के फंक्शन शुरु हो जाएंगे। 22 दिसंबर को पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा।