Know details about PV Sindhu's Would-Be-Husband: भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू अपने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है, जिसका काफी समय से इंतजार हो रहा था। जी हां, पीवी सिंधू जल्द ही शादी करने वाली हैं। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंध जाएंगी। पीवी सिंधू ने हाल ही में खिताबी सूखा समाप्त करते हुए लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतकर देशवासियों को खुश किया था।
सिंधू ने फैंस की खुशी दोगुनी करते हुए बताया कि अगले महीने वह शादी करेंगी। पीवी सिंधु के पिता पीवी रमन ने न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा, ''दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन पिछले महीने की शादी की सभी बातें फिक्स हुई हैं।'' इसी कड़ी में आपको बताते हैं कौन हैं वो शख्स, जिसे पीवी सिंधू ने अपना हमसफर बनाने का फैसला किया है। दिलचस्प बात है कि पीवी सिंधू के होने वाले पति क्रिकेट से भी खास नाता रखते हैं।
कौन हैं पीवी सिंधू के होने वाले पति वेंकटा दत्ता
पीवी सिंधू ने वेंकट दत्ता साई को अपना हमसफर बनाया है। वेंकट पोसीडेक्स टेक्नोलॉजी में कार्यकारी निदेशक (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर) हैं। वहीं वेंकट दत्ता की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा हासिल किया है। उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से अपना बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया।
इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी बैंगलोर से डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर्स डिग्री पूरी की। वेंकट दत्ता साई ने जेएसडब्ल्यू के साथ इंटर्न व इन-हाउस कंसलटेंट के रूप में काम किया। उनकी लिंकडीन प्रोफाइल से पता चलता है कि वह जेएसडब्ल्यू ग्रुप के लिए भी काम कर चुके हैं, जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का मालिकाना हक भी रखती है। वेंकट दत्ता ने 2019 से सोप एप्पल एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर के रुप में काम किया है, जबकि पॉसाइडेक्स में कार्यकारी निदेशक के रुप में भी काम किया है।
20 दिसंबर से शुरु होंगे शादी के कार्यक्रम
पीवी सिंधू के पिता ने बताया कि सिंधू की ट्रेनिंग को देखते हुए दोनों परिवारों ने फैसला लिया कि 22 दिसंबर को शादी होगी। 24 दिसंबर को हैदराबाद में शादी का रिसेप्शन होगा। शादी के बाद जल्द ही पीवी सिंधू अगले सीजन के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगी। शादी से संबंधित कार्यक्रमों की शुरुआत 20 दिसंबर से होगी।