PV Sindhu on Next Olympics : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वो अगला ओलंपिक खेलेंगी या नहीं। पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर होने के बाद पीवी सिंधू ने यह बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अभी अगले ओलंपिक में काफी समय है और वो घर जाने के बाद अभी थोड़ा रेस्ट लेंगी।
पीवी सिंधू ओलंपिक में लगातार तीसरी बार मेडल नहीं जीत पाईं। उन्होंने रियो और टोक्यो ओलंपिक में पदक जीता था लेकिन पेरिस में उनका सपना अधूरा रह गया। राउंड ऑफ 16 के मैच में सिंधू को चीन की ही बिंगजियाओ से हार का सामना करना पड़ा। पहले सेट में चीन की ही बिंगजियाओ ने पीवी सिंधू को 21-19 से हरा दिया था और इसके बाद दूसरा सेट भी अपने नाम कर लिया। अगर पीवी सिंधू इस बार ओलंपिक में मेडल जीत जातीं तो फिर उनके नाम ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हो जाती। वो तीन ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जातीं।
अगले ओलंपिक में अभी लंबा समय है - पीवी सिंधू
मैच के बाद पीवी सिंधू से अगले ओलंपिक में खेलने को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
अभी अगले ओलंपिक में चार साल का वक्त बाकी है। मेरे लिए जरुरी है कि अभी घर जाकर थोड़ा आराम करूं। चार साल का वक्त काफी लंबा होता है। मैं सिर्फ एक हफ्ते के बारे में ही सोचती हूं। ब्रेक के बाद देखुंगी कि क्या होता है।
पीवी सिंधू ने दो ओलंपिक मेडल जीतकर रचा था इतिहास
पीवी सिंधू पहली महिला एथलीट बनी थीं जिन्होंने ओलंपिक इतिहास में दो मेडल जीतने का कारनामा किया था। पीवी सिंधू ने सबसे पहले रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अब पेरिस ओलंपिक में भी उनसे मेडल की उम्मीद थी लेकिन उनका सफर राउंड ऑफ 16 तक ही सीमित रह गया।
जब पेरिस ओलंपिक का आगाज हुआ था तब पीवी सिंधू पदक की सबसे मजबूत दावेदारों में से एक थीं लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा। उनके बाहर होने से हर एक भारतीय फैन काफी निराश है।