PV Sindhu on Exit From Paris Olympics 2024 : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर होने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चाइनीज खिलाड़ी के खिलाफ अगर पहला सेट उन्होंने जीत लिया होता तो फिर स्थिति अलग होती। पीवी सिंधू के मुताबिक 19-19 से स्कोर बराबर रहने के बाद उन्होंने जो चैलेंज लिया था, अगर वो उनके पक्ष में जाता तो स्थिति अलग हो सकती थी।
पीवी सिंधू का सफर पेरिस ओलंपिक 2024 में समाप्त हो गया है। राउंड ऑफ 16 के मैच में सिंधू को चीन की ही बिंगजियाओ से हार का सामना करना पड़ा। पहले सेट में चीन की ही बिंगजियाओ ने पीवी सिंधू को 21-19 से हरा दिया। इसके बाद दूसरे सेट में भी सिंधू को 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही अब पीवी सिंधू का पेरिस ओलंपिक में सफर समाप्त हो गया है।
पहले सेट के दौरान पीवी सिंधू और बिंगजियाओ का स्कोर एक समय 19-19 से बराबर था। बिंगजियाओ का एक स्मैश लाइन पर गिरा। पीवी सिंधू ने इसे चैलेंज किया लेकिन नतीजा उनके पक्ष में नहीं गया और चीनी खिलाड़ी को लीड मिल गई और यही एक प्वॉइंट पहले सेट में काफी निर्णायक साबित हुआ।
पीवी सिंधू ने अपनी हार को लेकर दी प्रतिक्रिया
पीवी सिंधू के मुताबिक अगर ये रिव्यू उनके पक्ष में चला जाता तो मैच की स्थिति कुछ अलग हो सकती थी। उन्होंने कहा,
दुर्भाग्य से जिस तरह का रिजल्ट चाहिए था, वो आज मुझे नहीं मिला। हर कोई जीतना चाहता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बिंगजियाओ काफी अच्छी प्लेयर हैं और हमने साथ में काफी खेला है। इसलिए हमें एक दूसरे के गेम के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। मुझे लगता है कि पहला गेम थोड़ा अलग होना चाहिए था, जब एक समय स्कोर 19-19 से बराबर था। मैंने इसे चैलेंज किया लेकिन अगर यह मेरे फेवर में चला जाता तो काफी अच्छा होता। शटल लाइन पर था और इसी वजह से 20-19 से बिंगजियाओ के पक्ष में था। अगर मैंने पहला सेट जीता होता तो कहानी अलग हो सकती थी। दूसरे सेट में शुरुआत में तो ठीक था लेकिन इसके बाद बिंगजियाओ ने लीड ले लिया और आगे नहीं जाने दिया। मैंने काफी साधारण गलतियां की थी।