Paris Olympics Cricket Connection : पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है। इस बार कई सारे बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिले। ओलंपिक के कई रिकॉर्ड्स भी बने। हर बार की तरह अमेरिका का दबदबा इस बार भी ओलंपिक में देखने को मिला। यूएसए ने सबसे ज्यादा मेडल जीते और उन्हें चीन से कड़ी टक्कर मिली लेकिन यूएसए की टीम सबसे आगे रही। वहीं पेरिस ओलंपिक के दौरान एक क्रिकेट कनेक्शन भी सामने आया है।
पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान अमेरिका के लिए 400 मीटर हर्डल्स और 4x400 मीटर रिले रेस में रॉय बेंजामिन नाम के एथलीट ने हिस्सा लिया। इन्होंने इन दोनों ही स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अब हम आपको बताते हैं कि राय बेंजामिन कौन हैं और उनका क्रिकेट से क्या कनेक्शन है।
राय बेंजामिन की अगर बात करें तो वह वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज विंस्टन बेंजामिन के बेटे हैं। विंस्टन बेंजामिन ने 1986 से लेकर 1995 तक वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेला था। उन्होंने अपने करियर में 21 टेस्ट और 85 वनडे वेस्टइंडीज के लिए खेले थे। विंस्टन ने 21 टेस्ट मैचों में 61 विकेट लिए थे और 85 वनडे मैचों में 100 विकेट चटकाए थे। हालांकि विंस्टन के बेटे राय बेंजामिन का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था और इसी वजह से वो आगे चलकर अमेरिका के एथलीट बने। हालांकि उन्होंने 2013 में एंटीगुआ और बारबुडा के लिए हिस्सा लिया था लेकिन इसके बाद से यूएसए के लिए ही रनिंग करने लगे।
पेरिस ओलंपिक में अमेरिका ने जीते सबसे ज्यादा मेडल
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका में इस बार भी अमेरिका का ही दबदबा रहा। यूएसए ने सबसे ज्यादा 126 मेडल अपने नाम किए। अमेरिका ने 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 कांस्य पदक जीता। चीन ने भी अमेरिका को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने भी 40 गोल्ड जीते, लेकिन उनके सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल यूएसए से कम थे और इसी वजह से उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। चीन ने 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 91 पदक अपने नाम किए। जापान तीसरे पायदान पर रहा, जिन्होंने 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 कांस्य पदक समेत कुल 45 पदक जीते।