रियो ओलंपिक 2016 से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें थी कि इस बार लंदन ओलंपिक के मुकाबले ज्यादा मेडल भारत की झोली में आएंगे।8 दिन बीत जाने के बाद भी भारत के हाथ खाली के खाली रहे। शूटिंग ने आठवें दिन भी निराश किया और कोई भी भारतीय फाइनल में नहीं पहुंच पाया। वहीं सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी सेमीफाइनल मैच में अमेरिका की वीनस विलियम्स और एडी राम की जोड़ी से हार गई। अब ये भारतीय जोडी ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेगी। रियो ओलंपिक के आठवें दिन सभी इवेंट्स में भारत का प्रदर्शन: # टेनिस भारतीय खेल प्रेमियों को उम्मीद थी कि सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर सिल्वर या गोल्ड के लिए खेलेगी। भारतीय जोड़ी ने मैच की शुरुआत भी इसी अंदाज में की और वीनस विलियम्स और एंडी राम के खिलाफ पहले सेट को 6-2 से जीता, लेकिन मिर्जा और बोपन्ना की जोड़ी ने दूसरे सेट 2-6 से गंवा दिया। टाई ब्रेकर में वीनस और राम ने शानदार खेल दिखाते हुए सेट को 10-3 से अपने नाम किया। इस तरह उन्होंने मैच को 2-6, 6-2, 10-3 से जीतकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारतीय जोड़ी अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए होने वाले मैच को खेलेगी। # एथलेटिक्स एथलेटिक्स में भारत के लिए कल का दिन मिला जुला रहा। 3000 मीटर स्टीपलचेज में ललिता बाबर ने क्वालीफाइंग में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए फाइनल के लिए जगह बनाई। वहीं इसी इवेंट में हिस्सा ले रही एक और भारतीय एथलीट सुधा सिंह क्वालीफाई करने से चूक गई। महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में भारत की निर्मला शैरोन हीट में 6वें और ओवरऑल 44वें नंबर पर रही। # रोविंग भारत के 25 वर्षीय रोवर दत्तू भोकानल मेडल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके थे, लेकिन उन्होंने कल खेले गए सी फाइनल में जीत हासिल की। ओलंपिक्स में हिस्सा लेने वाले 9वें भारतीय रोवर दत्तू का ये पहला ओलंपिक था। जिसमें उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन कर वर्ल्ड में 13वीं रैंकिंग हासिल कर ली है। # बैडमिंटन बैडमिंटन के डबल्स में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ओलंपिक से पहले ही बाहर हो चुकी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी थाईलैंड की पुटिता सुपजिराकुल और सपसिरी टायराटनचाय की जोड़ी से सीधे सेटों में 21-17, 21-15 से हारकर बाहर हो गई हैं। ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी अपने तीनों ग्रुप स्टेज के मैच हारी हैं। वहीं पुरुषों की बात करें तो मनु अत्री और सुमित रेड्डी की जोड़ी ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में जीत हासिल की। अत्री-रेड्डी की जोड़ी ने जापान के केनिची हयाकावा और हिरोयुकी एंडो की जोड़ी को 23-21, 21-10 से हराया। # हॉकी भारतीय महिला हॉकी टीम को अपने आखिरी ग्रुप मैच में अर्जेंटीना के हाथों 5-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने ग्रुप में आखिरी पायदान हासिल किया। टीम इंडिया अपना कोई भी मैच नहीं जीत पाई। #शूटिंग भारतीय शूटर्स का खराब प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी रहा। स्कीट इवेंट में भारत के मेराज अहमद खान क्वालीफ़ायर में ही बाहर हो गए हैं औऱ वो फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। इसके अलावा गुरप्रीत सिंह 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट के फाइनल राउंड में जगह नहीं बना पाए। वो 2 प्वाइंट्स की वजह से फाइनल में स्थान पक्का नहीं कर पाए। # गोल्फ लंबे समय बाद ओलंपिक में वापसी कर रहे गोल्फ इवेंट से भारत के लिए पदक आना मुश्किल लग रहा है। तीसरे दिन के खेल के बाद एसएसपी चौरसिया 22वें और अनिर्बान लाहिरी 57वें स्थान पर रहे।