Rio Olympics 2016, India, Badminton : ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी का निराशाजनक अंत

भारतीय महिला डबल्स जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा का रियो ओलंपिक्स 2016 में सफर निराशाजनक हार के साथ समाप्त हुआ। ज्वाला/पोनप्पा को अपने अंतिम ग्रुप मैच में भी शिकस्त झेलना पड़ी। भारतीय जोड़ी को शनिवार को थाईलैंड की पुटिता सुपजिराकुल और सपसिरी टाएराटनचाय की जोड़ी ने सीधे सेटों में 21-17,21-15 से हराया। भारतीय जोड़ी सिर्फ 44 मिनट में यह मैच हारी। ज्वाला गुट्टा का यह संभवतः आखिरी ओलंपिक्स मैच था और उन्हें इसे नहीं जीतने का मलाल जरुर रहेगा। भारतीय महिला डबल्स जोड़ी के लिए निराशाजनक बात यह रही कि वह सांत्वना जीत भी दर्ज करने से चूक गई। भारतीय जोड़ी ने मैच की जोरदार शुरुआत की और थाई जोड़ी पर पूरी तरह हावी रही। ज्वाला/अश्विनी ने पहले सेट में 8-3 की बढ़त बना रखी थी, लेकिन फिर थाई जोड़ी ने जबर्दस्त वापसी की और इंटरवल तक 11-10 की बढ़त बना ली। इसके बाद भारतीय जोड़ी को पुटिता/सपसिरी ने पूरी तरह बैकफुट पर भेजते हुए सेट 21-17 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में ज्वाला/अश्विनी पूरी तरह बेरंग नजर आई। वह बिलकुल प्रतिस्पर्धा करते नजर नहीं आ रही थी। थाई टीम ने दूसरे सेट के इंटरवल तक 11-6 से बढ़त बना रखी थी। ज्वाला/अश्विनी फिर कभी वापसी नहीं कर सकी और 23 मिनट में दूसरे सेट के साथ मैच भी गंवा बैठी। ज्वाला और अश्विनी पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। बता दें कि भारतीय जोड़ी एक भी ग्रुप मैच नहीं जीत सकी। उसे सबसे पहले जापानी जोड़ी ने और फिर अगले मैच में नीदरलैंड्स की जोड़ी ने मात दी थी।


थाईलैंड की पुटिता सुपजिराकुल/ सपसिरी टाएराटनचाय ने भारत की ज्वाला गुट्टा/अश्विनी पोनप्पा को 21-17, 21-15 से हराया
थाई जोड़ी ने दूसरा सेट 21-15 से जीता

थाई जोड़ी ने शाही अंदाज में आखिरी अंक लिया और मुकाबला अपने नाम किया


ज्वाला/अश्विनी ने अंक हासिल करके स्कोर 15-20 किया


थाई जोड़ी मैच जीतने से सिर्फ एक अंक दूर...स्कोर में 20-14 से आगे


ज्वाला/अश्विनी निराशाजनक अभियान समाप्ति की तरफ...अपने तीनो ग्रुप मैच हारेंगी...अभी 13-19 से पीछे


अब मैच के परिणाम का इंतजार है...भारतीय जोड़ी बैकफुट पर नजर आ रही है और थाई जोड़ी की पकड़ में मैच नजर आ रहा है


थाई जोड़ी मैच जीतने के करीब पहुंच रही है...उसने लंबी रैली में सफलता हासिल करते हुए स्कोर 16-12 किया


ज्वाला/अश्विनी को देखकर नहीं लग रहा कि वह अपना 100 प्रतिशत झोंक रही हैं...अभी स्कोर में 11-15 से पीछे


भारतीय जोड़ी फिलहाल 10-14 से पिछड़ी हुई है


पुटिता सुपजिराकुल/ सपसिरी टाएराटनचाय की जोड़ी वापस लय में लौटती नजर आ रही है, एक और अंक हासिल किया


थाईलैंड अभी 13-9 की बढ़त पर है


थाई जोड़ी ने लगातार दो अंक हासिल किए...भारतीय जोड़ी पर दबाव बढ़ा....ज्वाला/अश्विनी को दमदार वापसी की जरुरत


भारतीय जोड़ी का पलटवार, बढ़त को तीन अंक घटाते हुए स्कोर 9-12 किया


थाई जोड़ी ने ज्वाला/अश्विनी की लय तोड़ी और अंक हासिल करके 12-8 की बढ़त बनाई


ज्वाला/अश्विनी ने गियर बदले, लगातार दो अंक हासिल किए और स्कोर 8-11 किया


दूसरे सेट के इंटरवल के बाद भारतीय जोड़ी ने पहला अंक हासिल किए और स्कोर 7-11 किया


थाई जोड़ी ने दूसरे सेट के इंटरवल में 11-6 की बढ़त बनाई

भारतीय जोड़ी ने भी ऐसे ही दमदार शुरुआत की थी और फिर बुरी तरह लड़खड़ा गई थी...क्या भारतीय जोड़ी अब थाई टीम के समान दमदार वापसी कर पाएगी? क्या थाई जोड़ी को हावी होने से रोकने में कामयाब होगी भारतीय जोड़ी?


दूसरे सेट के इंटरवल से पहले थाई जोड़ी का पलड़ा भारी, स्कोर 10-4 किया


थाई जोड़ी ने एक अंक और हासिल किया, स्कोर में 9-4 से आगे


थाई जोड़ी नहीं रुकेगी, लगातार दो अंक लेकर फिर अंको का अंतर 4 किया और स्कोर में 8-4 से आगे


अब भारतीय जोड़ी की वापसी हुई, उसने लगातार दो अंक हासिल किए और स्कोर 4-6 किया


भारतीय जोड़ी को दमदार वापसी की जरुरत है, अश्विनी को बैक कोर्ट से जोरदार स्मैश मारने की जरुरत है ताकि बढ़त का अंतर कम हो


थाई शटलर्स के जबर्दस्त स्मैश को ज्वाला/अश्विनी रोकने में नाकामयाब और स्कोर थाई जोड़ी में पक्ष में 6-2 हुआ


भारतीय जोड़ी ने चार अंक की बढ़त के अंतर को कम किया, अभी स्कोर में 2-5 से पीछे


ज्वाला/अश्विनी की कोई योजना सफल होती नहीं नजर आ रही है... वह अब स्कोर में 1-5 से पिछड़ी


थाई शटलर की चूक के कारण भारत को दूसरे सेट में नसीब हुआ पहला अंक


ज्वाला/अश्विनी का ख़राब प्रदर्शन जारी, जिसका फायदा थाई जोड़ी बखूबी उठा रही है और स्कोर में 4-0 की बढ़त बना ली है


थाई जोड़ी अब ज्वाला/अश्विनी पर पूरी तरह हावी हो चुकी हैं, तीसरा अंक लेकर स्कोर 3-0 किया


दूसरे सेट के पहले दो अंक थाई जोड़ी ने हासिल करते हुए स्कोर 2-0 किया


पहला सेट थाईलैंड की पुटिता सुपजिराकुल/ सपसिरी टाएराटनचाय की जोड़ी ने 21-17 से अपने नाम किया

भारतीय जोड़ी ने दमदार शुरुआत के बाद अपनी लय गंवाई और पहले सेट में उसे शिकस्त का सामना झेलना पड़ा.. यह भारतीय जोड़ी का आखिरी ग्रुप मैच है और वह इस मैच को जीतकर हर हाल में अपनी साख बचाना चाहेगी


दोनों टीमों ने एक-एक अंक हासिल किया और स्कोर 20-17 से थाई जोड़ी के पक्ष में


थाई जोड़ी ने एक और अंक हासिल किया और पहला सेट जीतने के करीब पहुंची, स्कोर में 19-16 से आगे


ज्वाला/अश्विनी एक अंक लेने में कामयाब हुई, लेकिन स्कोर में 16-18 से पीछे...भारतीय जोड़ी को जोरदार वापसी की जरुरत


भारतीय जोड़ी पूरी तरह बेअसर, थाई टीम के पक्ष में स्कोर 18-15


थाई जोड़ी ने लगातार 5 अंक हासिल किए और ज्वाला/अश्विनी की जोड़ी पर दो अंको की बढ़त बनाते हुए स्कोर 17-15 किया


अचानक बैकफुट पर जाती दिख रही है भारतीय जोड़ी, स्कोर में 15-16 से पिछड़ी


स्कोर अब 15-15 से बराबर....क्या भारतीय जोड़ी आज मुकाबला जीतने में कामयाब होगी??


थाई जोड़ी ने वापसी करते हुए दो अंक हासिल किए और बढ़त के अंतर को कम किया


बहुत ही प्रभावी प्रदर्शन और भारत ने लगातार तीन अंक हासिल करके स्कोर 15-12 किया


एक बार फिर ज्वाला/अश्विनी का शानदार तालमेल रंग ला रहा है, भारत ने दो अंक की बढ़त हासिल की और स्कोर 14-12 किया


यह अहम अंक, भारतीय जोड़ी ने एक अंक की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करते हुए स्कोर 13-12 किया


यह मैच बहुत ही रोमांचक हो रहा है, भारत अच्छी शुरुआत के बाद अचानक लड़खड़ा गया है और थाई जोड़ी अब हावी होती नजर आ रही है


दोनों जोड़ियों ने लय हासिल की और अभी स्कोर 12-12 से बराबर हुआ


दूसरे इंटरवल में ज्वाला/अश्विनी की वापसी, पहला अंक लेकर स्कोर 11-11 से बराबर किया


पहले सेट के इंटरवल में थाई जोड़ी 11-10 से आगे

थाई जोड़ी ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया और दो अंक लेकर पहले सेट के इंटरवल तक 11-10 स्कोर करके बढ़त बनाई


बहुत ही शानदार वापसी, थाई जोड़ी ने एक अंक और लेकर स्कोर 9-10 किया


अब थाई जोड़ी ने जोरदार वापसी की और लगातार तीन अंक हासिल करके पांच अंकों की बढ़त को कम करके 8-10 स्कोर किया


इससे बेहतर शुरुआत और क्या हो सकती है, थाई जोड़ी ने दो अंक लिए जबकि भारतीय जोड़ी ने भी दो अंक लिए और स्कोर 10-5 करके अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है


ज्वाला और अश्विनी ने जल्दी-जल्दी अंक हासिल किए और फासला 8-3 से अपने पक्ष में किया, भारतीय जोड़ी को पांच अंको की बढ़त मिली


अब तक ज्वाला और अश्विनी ने कोर्ट पर बहुत अच्छे मूव्स किए हैं, जिसका उन्हें अभी फायदा मिल रहा है


भारत का एक और शानदार अंक और बढ़त दो अंकों की हुई, स्कोर भारत के पक्ष में 5-3 हुआ


अब थाई जोड़ी ने किया पलटवार और स्कोर 2-4 करके अंकों के फासले को कम किया


आज बेहतर तालमेल का भारतीय जोड़ी का फायदा मिल रहा है और उन्होंने एक और हासिल करते हुए बढ़त 4-1 की


एक और शानदार अंक लिया भारतीय जोड़ी ने और स्कोर 3-1 से अपने पक्ष में किया


थाई जोड़ी ने वापसी करते हुए मैच का अपना पहला अंक हासिल किया


ज्वाला/अश्विनी ने अपनी बढ़त दोगुनी करते स्कोर 2-0 किया


भारतीय जोड़ी की शानदार शुरुआत और पहला अंक हासिल किया


नमस्कार, स्वागत है आपका बैडमिंटन के महिला डबल्स के मैच में, जहां भारतीय जोड़ी का सामना थाईलैंड से हो रहा है..पूरे मैच के अपडेट्स आप स्पोर्ट्सकीड़ा पर पढ़िए


रियो ओलंपिक्स 2016 में भारत की महिला डबल्स जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा का अभियान निराशाजनक रहा। अपने दूसरे ओलंपिक्स में हिस्सा लेने वाली ज्वाला/अश्विनी की जोड़ी शुरुआती दोनों मुकाबले हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो चुकी है और आज वह साख बचाने के लिए कोर्ट पर जोर आजमाइश करेंगी। अगर आप एक शब्द में भारतीय महिला डबल्स जोड़ी की गलती खोजेंगे तो वो है तालमेल। अश्विनी पोनप्पा ने बैककोर्ट पर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन ज्वाला ने नेट के पास वैसा प्रदर्शन नहीं किया। उनके स्मैश में न तो दम था और न ही ड्रॉप शॉट (नेट के पास) सही लगे। दोनों शटलर जब कोर्ट पर विरोधी टीम के स्मैश रोकने के लिए जा रहे थे तो बीच में काफी गैप छोड़ रहे थे, जिसका विपक्षी टीम ने भरपूर फायदा उठाया। अब थाईलैंड की जोड़ी को हराने के लिए ज्वाला/अश्विनी को बेहतर तालमेल दिखाने की जरुरत है। शनिवार को गुट्टा/पोनप्पा का मुकाबला पुटिता सुपजिराकुल/ सपसिरी टाएराटनचाय से होने जा रहा है। भले ही भारतीय जोड़ी अंतिम 16 की दौड़ से बाहर हो गई हो, लेकिन आज का मैच जीतकर वह अपनी साख बचाना चाहेगी। ओलंपिक में ज्वाला का यह आखिरी मुकाबला हो सकता है और अगर ऐसा हुआ तो वह इसका समापन अच्छे परिणाम के साथ करना चाहेंगी।

Edited by Staff Editor