Rio Olympics 2016, 13वां दिन: पीवी सिंधु ने फ़ाइनल में पहुंच कर इतिहास रचा, नरसिंह पर लगा 4 साल का बैन

NEW DELHI, INDIA - JULY 4: Rio Olympic bound wrestler Narsingh Yadav during a function organised by Olympians Association of India on July 4, 2016 in New Delhi, India. Prime Minister Narendra Modi met the Indian athletes, who will represent the country at the forthcoming Olympic Games in Rio de Janeiro, Brazil, and wished them luck. India will be sending its biggest ever contingent to the Olympics this year with more than 100 athletes having already qualified in 13 sporting disciplines. The previous highest was 83 that the country sent in the 2012 Olympics in London. (Photo by Virendra Singh Gosain/Hindustan Times via Getty Images)

रियो ओलंपिक के 13वें दिन भारत के लिए एक और खुशखबरी आई और भारतीय महिला शटलर पीवी सिंधु ने फ़ाइनल में जगह बनकर, इंडिया के लिए एक पदक पक्का किया। वहीं रैसलिंग के हिसाब से इंडिया का दिन बहुत ही बुरा रहा और महिला पहलवान बबीता कुमारी और पुरुष पहलवान नरसिंह यादव का ओलंपिक का सफर बिना पदक के समाप्त हुआ। रैसलिंग कुश्ती में गुरुवार का दिन भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा, पहले 53 किलों वर्ग के मुक़ाबले में बबीता कुमारी को प्री क्वार्टर फ़ाइनल में ग्रीस की मारिया प्रेवोलराकी ने 1-5 के अंतर से हराया। इसी के साथ रियो गेम्स में भारतीय महिला पहलवानों की चुनौती भी समाप्त हुई। वहीं दिन खत्म होते-2 भारतीय खेमे को सबसे बड़ा झटका लगा, जब कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन(CAS) ने डोपिंग मामले में नरसिंह यादव पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया, इसी के साथ उनका रियो गेम्स में हिस्सा लेने का सपना भी टूट गया। बैडमिंटन RIO DE JANEIRO, BRAZIL - AUGUST 18: Pusarla V Sindhu of India celebrates winning a point during the Women's Badminton Singles Semi-final against Nozomi Okuhara of Japan on Day 13 of the Rio 2016 Olympic Games at Riocentro - Pavilion 4 on August 18, 2016 in Rio de Janeiro, Brazil. (Photo by David Ramos/Getty Images) भारतीय महिला शटलर पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 के फ़ाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया और वो ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं। सेमी फ़ाइनल में उन्होंने जापान की नोजोमी ओकुहरा को सीधे सेटों में 21-19 और 21-10 से हराकर रियो गेम्स के फ़ाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ उन्होंने अपना पदक भी पक्का कर लिया है। पीवी सिंधु कर्णम मल्लेश्वरी, सायना नेहवास, एम सी मैरीकॉम के बाद ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारत महिला होंगी। गोल्फ India's Aditi Ashok competes in the Women's individual stroke play at the Olympic Golf course during the Rio 2016 Olympic Games in Rio de Janeiro on August 18, 2016. / AFP / Greg BAKER (Photo credit should read GREG BAKER/AFP/Getty Images) रियो ओलंपिक में गोल्फ इवेंट के दूसरे दिन भी अदिति अशोक ने शानदार प्रदर्शन किया और 68 पॉइंट के साथ वो सयुक्त रूप से छठे स्थान पर है और उनसे ऊपर अभी 16 खिलाड़ी और भी हैं। लेकिन अगले दो दिन वो अच्छा प्रदर्शन करकर वो पदक जीतना चाहेंगी।