Rio Olympics 2016, दूसरा दिन: दीपा ने रचा इतिहास, शूटर्स ने किया निराश

रियो ओलंपिक के दूसरे दिन भारत को जिमनास्टिक्स, हॉकी में सफलता मिली, तो वहीं शूटिंग और आर्चरी में भारत के हाथ निराशा लगी। दीपा कर्माकर ने इतिहास रचते हुए वॉल्ट के फाइनल में जगह बनाई। अब मेडल के लिए उनका सामना 14 अगस्त को होगा। दीपा का शानदार प्रदर्शन 23 साल की दीपा करमाकर ने रियो ओलंपिक्स के विमेंस वॉल्ट आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स के फ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है। दीपा ने वॉल्ट इवेंट में 14.850 का स्कोर किया। दीपा क्वालीफ़ाइंग राउंड में 8वें स्थान पर रहीं, दीपा भारत की पहली जिम्नास्ट हैं जो ओलंपिक्स में हिस्सा ले रही हैं, और अपने पहले ही ओलंपिक्स में फ़ाइनल में पहुंच कर उन्होंने इतिहास रच दिया है। हॉकी रियो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना पहला मैच जापान के साथ खेला। भारत और जापान के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा। भारत टीम मैच में एक समय पिछड रही थी, लेकिन टीम ने शानदार वापसी करते हुए हार को पीछे छोड़कर मैच को ड्रॉ कराने में कामयाबी हासिल की। भारतीय महिला टीम का अगला मैच अब ग्रेट ब्रिटेन के साथ होगा। शूटिंग शूटिंग में भारत के हाथ कल भी निराशा ही लगी। महिला की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हीना सिद्धू फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही। वो क्वालीफिकेशन राउंड में 14वें स्थान पर रही। हीना ने 4 चरण के 40 शॉट में कुल 380 प्वाइंट्स हासिल किए। वहीं पुरुषो के डबल ट्रैप इवेंट में मानवजीत सिंह संधू और कायनन चेनाई ने 17वें और 19वें स्थान पर खत्म किया। दूसरा क्वालिफिकेशन राउंड आज खेला जाएगा। आर्चरी भारतीय महिला तीरंदाजी टीम भी पदक की दौड़ से बाहर हो गई है। बोम्बायला देवी, लक्ष्मी रानी मांझी और दीपिका कुमारी की तिकड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लेकिन टीम को क्वार्टर फाइनल में रूस के हाथों शूट आउट में हारकर बाहर होना पडा। टेनिस रियो में टेनिस के लिहाज से आज का दिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाले रहा। शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया और वो पहले ही मैच जुआन मार्टिन डैल पोट्रो के हाथों हारकर बाहर हो गए।