Rio Olympics 2016, Shooting : 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारतीय चुनौती समाप्त

रियो ओलंपिक्स 2016 के तीसरे दिन भी भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही। पदक की प्रबल दावेदार हीना सिद्धू महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में 14वें स्थान पर रहकर बाहर हो गईं। इसी के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा से भारत की चुनौती समाप्त हो गई हैं। इससे पहले शनिवार को जीतू राय क्वार्टरफाइनल में 8वें यानी अंतिम स्थान पर रहकर बाहर हुए थे। हीना ने 4 चरण के 40 शॉट में कुल 380 अंक बनाए और 14 वें स्थान पर रही। अब हीना 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। हीना ने 4 दौर में 94, 95, 96 एयर 95 का स्कोर लगाया। हीना का प्रदर्शन शुरुआत से ही निराशाजनक रहा। क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वालों में से अधिकांश शूटर्स ने औसतन पहले दौर में 97,98 और 99 अंक बनाए। सिर्फ ग्रीस की ऐना कोराकाकी ने पहला शॉट सिद्धू के बराबर 94 अंक हासिल किए थे। मगर ऐना ने दूसरे, तीसरे और चौथे राउंड में क्रमशः 99, 96 और 98 का स्कोर किया। वह तीसरे स्थान पर रहकर क्वार्टरफाइनल में क्वालीफाई करने में कामयाब रही जबकि हीना का प्रदर्शन कभी 97 के स्कोर को छू भी नहीं सका और वह लगातार पिछड़कर स्पर्धा से बाहर हो गईं। रूस की वितालिना बत्सराश्किना 390 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहीं। उन्होंने 98, 98, 95 और 99 का स्कोर किया। वितालिना की हमवतन एकाटेरिना कोर्शुनोवा 387 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। एकाटेरिना ने 97, 96, 98 और 96 के स्कोर के निशाने लगाए। मेक्सिको की एलेजन्द्रा वाज़कुएज़ ज़वाला 387, मिस्त्र की अफाफ एल्होधोद 386, सर्बिया की बोबना वेलिकोविच 385, चीन की मेंगसू झांग 384 और स्पेन की सोनिया फ्रैंकुएट ने 384 के स्कोर के साथ क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

Edited by Staff Editor