रियो ओलंपिक का पाँचवां दिन भी भारत के लिए मिला-जुला ही रहा, जहां एक तरफ भारतीय तीरंदाजों ने सबको प्रभावित किया, तो शूटर्स ने एक बार फिर निराश किया।
तीरंदाज़ी
बोम्बायला देवी लैशराम ने राउंड ऑफ 64 और राउंड ऑफ 32 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लौरेंस बॉलडेफ़ और शिया ची लेन को 6-2 से हराकर
प्री क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई।
दीपिका कुमारी ने राउंड में 64 में क्रिस्टिन एसेबुआ को 6-4 से हराया और उसके बाद राउंड ऑफ 32 में इटली की गुएनडालिना सर्टोरी को 6-2 से हराकर
प्री क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की करी।
शूटिंग
हालांकि शूटिंग में
जीतू राय ने सबको एक बार फिर निराश किया
और 50 मीटर एयर पिस्टल के क्वलिफ़िकेशन राउंड में आखिरी 2 शॉट्स खराब मारने के कारण उन्हें 12वें स्थान पर रहना पड़ा। इसी के साथ उनका रियो ओलंपिक का सफल भी बिना पदक जीते समाप्त हुआ। प्रकाश नंजप्पा भी क्वलिफ़िकेशन राउंड में 25वें स्थान पर रहे।
हॉकी
हॉकी फील्ड से भी इंडिया के लिए बुरी खबर ही आई और इंडियन विमेंस हॉकी टीम
ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6-1 से अपना ग्रुप मैच हार गई। वेटलिफ्टिंग में सतीश सिवालिंगम ने मेंस 77 किलों वर्ग में अच्छा किया, लेकिन वो भी पदक जीतने में असफल रहे। जूडो में भारत के अवतार सिंह पहले राउंड में रेफ़्यूजी ओलंपिक टीम के पोपोले मिसेंगा से 1-2 से हार गए।
बॉक्सिंग
बॉक्सिंग में मनोज कुमार ने शानदार शुरुआत करी और राउंड में ऑफ 32 में एवाल्दास पेट्रौस्कस को 2-1 से हराया और
प्री क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया।
लेखक- शंकर नारायण, अनुवादक- मयंक मेहता
Published 11 Aug 2016, 11:58 IST