Rio Olympics 2016, 9वां दिन: दीपा करमाकर जिमनास्टिक्स में मेडल जीतने से चूकीं, चौथे स्थान पर रहीं

पूरे दिन की निराशा के बाद, देर रात को भारत को जिमनास्ट दीपा करमाकर ने सबका दिल जीत लिया और वो वॉल्ट फ़ाइनल में वो चौथे स्थान पर रही। वहीं भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल अपना मैच हारकर बाहर हो गईं। सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी टेनिस में अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच हारी। भारतीय परिणामों का राउंड अप एथलेटिक्स विमेंस मैराथन में ओपी जायशा और कविता राऊत ने सबको काफी निराश किया और रेस में वो 89वें और 120वें स्थान पर रहे। उन दोनों ने अपनी रेस क्रमश 2:47:19 और 2:59:29 के समय में पूरी करी। बैडमिंटन टेनिस और जिम्नास्ट की तरह बैडमिंटन में भारत का दिन मिला जुला ही रहा। साइना नहवाल जहां रियो ओलंपिक के सबसे बड़े उलटफेर का शिकार हुई और वर्ल्ड नंबर 61 मारिया उलिटिना से 18-21 और 19-21 से सीधे सेटों में हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। किदम्बी श्रीकांत और पीवी सिंधु ने अपने-अपने मैच जीतकर प्री क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना होगा क्रमश जॉन जर्गेंसन और ताई जू-यिंग के साथ। बॉक्सिंग भारत के मनोज कुमार मेंस 64 किलों के वर्ग में प्री क्वार्टर फ़ाइनल में गैबनज़ारोव फ़जलीद्दीन से 3-0 हारकर रियो ओलंपिक से बाहर हुएजिमनस्टिक्स भारत की दीपा करमाकर ने सबका दिल तो जीत लिया, लेकिन वो मेडल जीतने से वो चूंक गई और 15.066 अंक के साथ वो चौथे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर रही स्विट्जरलैंड की जिमनास्ट से वो सिर्फ 0.20 अंक से ही पीछे रह गई और ब्रॉज मेडल से जीतने से चूक गई।

गोल्फ

अनिर्बन लाहिरी 75 के स्कोर के साथ वो 5वें स्थान पर रहे, तो एसएसपी चौरसिया 69 के स्कोर के साथ 13वें स्थान पर रहे। भारत के दोनों गोल्फर मेडल जीतने में नाकाम रहेहॉकी भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फ़ाइनल में बेल्जियम से 3-1 से हारकर रियो ओलंपिक से बाहर हो गए। भारत के लिए इकलौता गोल आकाशदीप सिंह ने किया, लेकिन उनके विरोधियों ने आक्रामक हॉकी खेलकर सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई। टेनिस शनिवार को सेमी फ़ाइनल मुक़ाबला हारने के बाद सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना रविवार को ब्रॉज मेडल के लिए मैच जीतने में भी नाकाम रहे, जहां उनको चेक रिपब्लिक के रॉडेक स्टेपनेक और लूसी हरडेका ने 6-1 और 7-5 से सीधे सेटों में हरा दिया।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now