रियो ओलंपिक के 10वें दिन भी भारत के हाथ खाली ही रहे। कोई भी खिलाड़ी मेडल जीतने में कामयाब नहीं रहा। बैडमिंटन के अलावा सभी खेलों में भारत के हाथ निराशा लगी। पीवी सिंधु और किदंबी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे। वहीं विकास कृष्ण बॉक्सिंग में अपना क्वार्टर फाइनल मैच हारकर बाहर हो गए। बैडमिंटन बैडमिंटन में मेडल जीतने की उम्मीद अभी भी बनी हुई है। रियो ओलंपिक्स 2016 में किदम्बी श्रीकांत ने सोमवार को पुरुष सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क के येन ओ योर्गेंसन को सीधे गेम में 21-19, 21-19 से हराया। अब क्वार्टरफाइनल में श्रीकांत का मुकाबला चीन के लिन डान से होगा। महिला बैडमिंटन सिंगल्स में पीवी सिंधु ने प्री-क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपेइ की ताई ज़ू-यिंग को सीधे गेम्स में 21-13, 21-15 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। # एथलेटिक्स भारत की ललिता बाबर महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा के फाइनल में सोमवार को दसवें स्थान पर रही। 18 एथलीटों के बीच भारतीय एथलीट ने 9:22:74 के समय में रेस पूरी की। भारत के एकलौते ट्रिपल जंपर रंजीथ महेश्वरी फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए। महिला 200 मीटर दौड़ में भारत की इकलौती उम्मीद श्रावणी नंदा पहले हील दौर में बाहर हो गईं। रियो ओलंपिक्स में भारत को एक और निराशा हाथ लगी, जब डिस्कस थ्रो इवेंट के क्वालीफाइंग से ही सीमा पुनिया को बाहर होना पड़ा। #बॉक्सिंग बॉक्सिंग से इस बार भारत के लिए कोई मेडल नहीं आएगा। बॉक्सिंग में देश की एकमात्र उम्मीद विकास कृष्ण अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला हारकर रियो से बाहर हो गए। 75 किग्रा वर्ग में भारतीय बॉक्सर को उज़बेकिस्तान मेलेकुज़ीव बेक्टेमीर ने सीधे राउंड में आसानी से शिकस्त दे दी। इससे पहले मनोज कुमार और शिवा थापा भी हार कर बाहर हो गए थे। 20 वर्षीय उज़बेकिस्तान के बॉक्सर ने विकास कृषण को 3-0 से शिकस्त दी। # रैसलिंग रैसलिंग के लिए रियो में आगाज अच्छा नहीं हुआ। ग्रेको रोमन के 85 किग्रा वर्ग में भारत की दावेदारी की शुरुआत रविंद्र खत्री ने की, जिन्हें पहले ही मैच में हंगरी के लॉरिन्कज़ विक्टर ने 9-0 से करारी शिकस्त दी।