रियो ओलंपिक 2016 में आखिरकार भारत के लिए पदकों का सूखा खत्म हो गया और भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने कांस्य पदक अपने नाम किया। हालांकि इसके अलावा भारत को रियो गेम्स के 12वें दिन काफी हद तक निराशा ही हाथ लगी। जहां एक तरफ शटलर किदाम्बी श्रीकांत क्वार्टर फ़ाइनल से आगे नहीं बढ़ पाएँ, तो दूसरी तरफ युवा पहलवान विनेश फोगट को चोट के कारण अपना क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबला बीच में ही छोड़ना पड़ा। कुश्ती भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने 58 किलों वर्ग में किर्गिस्तान की आइसुलू टीनीबेकोवा को 8-5 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया और इसी के साथ रियो गेम्स में भारत का पदकों का खाता भी खोला। साक्षी ने रैपचेज़ के जरिएं यह मैडल अपने नाम किया है और भारत का रैपचेज़ में स्कोर भी 100 प्रतिशत का रिकॉर्ड भी कायम रखा। इससे पहले 2008 बीजिंग गेम्स में सुशील कुमार और 2012 लंदन गेम्स में योगेश्वर दत्त ने भी रैपचेज़ के जरिएं ही कांस्य पदक जीता था। हालांकि दूसरी तरफ विनेश फोगट चोट के कारण क्वार्टर फ़ाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई और अंत में चाइना की यनान सुन को 1-2 से विजयी घोषित किया गया। बैडमिंटन पुरुष एकल में एकमात्र भारतीय शटलर, किदाम्बी श्रीकांत को वर्ल्ड नंबर 3 लिन डैन ने क्वार्टर फ़ाइनल में तीन सेट तक चले मुक़ाबले में 21-6, 11-21 और 21-18 से हराया और इसी के साथ पुरुष एकल में भारतीय चुनौती भी समाप्त हुई, अब बैडमिंटन में एक मात्र भारतीय उम्मीद पीवी सिंधु बची है, जोकि 18 अगस्त को सेमी फ़ाइनल में नोजोमी कोकुहरा से भिड़ेंगी। गोल्फ रियो ओलंपिक में महिला गोल्फ इवेंट के पहले दिन अदिति अशोक ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया और पहले राउंड में वो 68 अंकों के साथ सयुक्त रूप से 7वें नंबर पर रही और वो इसी प्रदर्शन को दूसरे दिन भी दोहराना चाहेंगी। एथलेटिक्स 800 मीटर रेस में भारत की टिंटू लुका सेमी फ़ाइनल के दौड़ से बाहर हो गई है। वो 2.00.58 के टाइम के साथ वो 29वें स्थान पर रही और इसी के साथ उनका रियो ओलंपिक में सफर भी समाप्त हुआ।