Rio Olympics 2016, India, Badminton : कड़े संघर्ष के बाद डान से हारे श्रीकांत, ओलंपिक सफर खत्म

भारत के उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी किदम्बी श्रीकांत के ओलंपिक सफर पर बुधवार को विराम लग गया। विश्व के नंबर-3 शटलर चीन के लिन डान ने 11वीं रैंक वाले श्रीकांत को तीन सेटों के कड़े मुकाबले में 21-6, 11-21, 21-18 से हराया। डान ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला मलेशिया के ली चोंग वी से होगा। श्रीकांत का यह पहला ओलंपिक्स था और उन्होंने अपनी प्रतिभा से विश्व का परिचय कराया। श्रीकांत ने इस टूर्नामेंट में विश्व रैंकिंग में पांचवे स्थान पर काबिज डेनमार्क के येन ओ योर्गेंसन को प्री क्वार्टरफाइनल में हराकर अपनी उपयोगिता साबित की थी। भारतीय शटलर ने आज चीन के लिन डान को भी कड़ी टक्कर दी और ज्यादातर समय चीनी शटलर पर दबाव बना दिखा। श्रीकांत के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं था जबकि डान पर पदक की रक्षा करने का दबाव था। श्रीकांत ने अपने उम्दा खेल से अधिकांश लोगों का दिल जीता। लिन डान ने उम्मीद के मुताबिक पहला गेम 21-6 के बड़े अंतर से जीता, लेकिन दूसरे सेट में श्रीकांत ने अपनी लय हासिल की और दमदार हाफ स्मैश और बैक हैंड ड्रॉप की बदौलत 21-11 से गेम जीतकर मुकाबला रोमांचक बना दिया। अंतिम गेम में डान ने शुरुआत में 3 अंकों की बढ़त बनाई, लेकिन श्रीकांत ने जबर्दस्त वापसी की और इंटरवल तक 11-8 की बढ़त बना ली। हालांकि 33 वर्षीय डान ने अपने अनुभव का पूरा लाभ उठाया और 22 वर्षीय श्रीकांत को समय-समय पर गलती करने के लिए मजबूर किया तथा मैच अपने नाम किया। श्रीकांत के दमदार प्रदर्शन से भारतीयों को प्रेरणा जरुर मिलेगी। वह पदक जीतने में जरुर असफल रहे, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा का नमूना विश्व के सामने पेश किया।


लिन डान ने मैच 21-6, 11-21, 21-18 से जीता
लिन डान ने तीसरा सेट 21-18 से जीता

आखिरी अंक लिन डान ने हासिल किया...श्रीकांत के चेहरे के ऊपर से फ्लैट शॉट खेला


श्रीकांत ने लंबी रैली में अंक हासिल किया और बढ़त के अंतर को कम किया


श्रीकांत का जोरदार स्मैश नेट पर अटका और अब लिन डान के पास तीन मैच पॉइंट...डान 20-17 की बढ़त पर


श्रीकांत अभी स्कोर में 17-19 से पीछे


श्रीकांत ने डान को चकमा दिया और उनके बैक हैंड पर जोरदार स्मैश जमाकर अंक हासिल किया


श्रीकांत ने आउट लाइन के बाहर मार दिया और वह तीन अंक पिछड़े


लंबी रैली हुई, लेकिन डान ने क्रॉस एंगल के साथ ड्रॉप खेलकर अंक हासिल किया... वह 18-16 की बढ़त पर


लगातार तीन स्मैश खेले श्रीकांत ने, तीसरे में सफलता मिली और अब वह स्कोर में 16-17 से पीछे


डान का बहुत ही शानदार ड्रॉप शॉट और अब वह स्कोर में 17-15 से आगे


डान का ड्रॉप शॉट नेट पर अटका और श्रीकांत स्कोर में 15-16 से पीछे


डान को दो अंकों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली... श्रीकांत अब स्कोर में 14-16 से पिछड़े


श्रीकांत का शॉट नेट पर अटका..स्कोर 14-14 से बराबर


श्रीकांत का दान के दाई ओर डाउन द लाइन जोरदार स्मैश और वह 14-13 की बढ़त पर


श्रीकांत का शॉट बैक लाइन के बाहर, रिव्यु मांगा लेकिन विफल और अब स्कोर 13-13 से बराबर


डान ने की वापसी और अब श्रीकांत के पास सिर्फ एक अंक की बढ़त हासिल


रियो सेंटर में गूंज...इंडिया जीतेगा....इंडिया जीतेगा....


डान ने आक्रामक नीति बनाई और जोरदार स्मैश जमाया, श्रीकांत स्कोर में 13-11 की बढ़त पर


डान का ड्रॉप शॉट नेट पर अटका, श्रीकांत स्कोर में 13-10 की बढ़त पर


डान का डाउन द लाइन स्मैश शॉट आया, श्रीकांत रोकने में असफल...स्कोर में भारतीय शटलर 12-10 की बढ़त पर


नेट के पास की रैली में श्रीकांत ने जरा सी ऊपर शटल मिलने पर जोरदार स्मैश मारा और अब वह स्कोर में 12-9 की बढ़त पर


श्रीकांत अभी स्कोर में 11-9 की बढ़त पर


इंटरवल के बाद का अंक डान ने हासिल किया, श्रीकांत के चेहरे पर धीमा शॉट खेला


श्रीकांत ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, शुरुआत में तीन अंकों से पिछड़ने के बाद उन्होंने जबर्दस्त वापसी की


श्रीकांत ने अपना पसंदीदा हाफ स्मैश मारा और दूसरे सेट के इंटरवल तक 11-8 की बढ़त बनाई

श्रीकांत का बॉडी लाइन स्मैश और वह 10-8 की बढ़त पर


डान का शॉट बैकलाइन के बहार गया, श्रीकांत ने 9-8 की बढ़त बनाई


श्रीकांत ने स्कोर 8-8 से बराबर किया


डान ने एंगल बदलकर ड्रॉप शॉट खेला और अब वह स्कोर में 8-7 की बढ़त पर


हर एक अंक के लिए जोरदार संघर्ष चल रहा है..अभी श्रीकांत ने डान का ड्रॉप शॉट विफल किया और स्कोर 7-7 से बराबर किया


डान ने अंक लेकर 7-6 की बढ़त बनाई


श्रीकांत की स्ट्रेटेजी कामयाब, डान का ड्रॉप शॉट फिर नेट पर अटका और अब स्कोर 6-6 से बराबर


डान का ड्रॉप शॉट नेट पर अटका, श्रीकांत स्कोर में 5-6 से पीछे


श्रीकांत का जोरदार हाफ स्मैश शॉट, डान ने गिरकर उठाया लेकिन शटल आउट लाइन के बाहर हुई..श्रीकांत स्कोर में 4-6 से पीछे


श्रीकांत का बैक हैंड शॉट नेट पर अटका...डान अभी 6-3 की बढ़त पर


डान अभी स्कोर में 5-3 की बढ़त पर


दोनों खिलाड़ियों के बीच नेट के पास चल रही है जोरदार लड़ाई, लेकिन अंत में सफलता डान को मिली


डान का स्मैश बाहर गया...श्रीकांत अभी स्कोर में 3-4 से पीछे


श्रीकांत का जोरदार बॉडी लाइन स्मैश जिसका डान के पास कोई जवाब नहीं...श्रीकांत स्कोर में 2-3 से पीछे


लिन डान 3-1 की बढ़त पर, श्रीकांत का शॉट नेट पर अटका


श्रीकांत की वापसी, हाफ स्मैश मारकर पहला अंक हासिल किया


तीसरे गेम के शुरुआती दो अंक हासिल किए और वह 2-0 की बढ़त पर


अब निर्णायक सेट से पता चलेगा सेमीफाइनल में पहुंचने वाले शटलर का नाम


श्रीकांत ने दूसरा गेम 21-11 से जीता..यह गेम भारतीय शटलर ने 19 मिनट में जीता

श्रीकांत के पास दूसरे गेम में 10 मैच पॉइंट...स्कोर में 20-10 से आगे


लिन डान का ड्रॉप शॉट नेट पर अटका, श्रीकांत 18-10 की बढ़त पर


श्रीकांत की बढ़त 7 अंको की वह स्कोर में 17-10 की बढ़त पर


श्रीकांत का शानदार क्रॉस हाफ कोर्ट स्मैश जिस पर निचे गिर गए डान और भारतीय अब 16-9 से आगे


डान का लाइन पर फ्लैट स्मैश...स्कोर में श्रीकांत 15-9 की बढ़त पर


डान के जजमेंट पर श्रीकांत का बैकहैंड भारी..भारतीय शटलर स्कोर में 15-8 की बढ़त पर


लंबी रैली के बाद श्रीकांत का हाफ स्मैश शॉट डान की समझ से बाहर...भारतीय शटलर स्कोर में 14-8 की बढ़त पर


श्रीकांत का ड्रॉप शॉट नेट पर अटका, लेकिन स्कोर में 13-8 की बढ़त पर


शानदार क्रॉस कोर्ट शॉट श्रीकांत का..पूरे स्टेडियम में इंडिया-इंडिया के नारों की गूंज...भारतीय शटलर 13-7 की बढ़त पर


श्रीकांत का कामयाब ड्रॉप शॉट और वह स्कोर में 12-6 की बढ़त पर


कोच पुलेला गोपीचंद की सलाह मिलने के बाद से श्रीकांत ने दूसरे सेट में बड़ा परिवर्तन दिखाया। अब उनके स्मैश और ड्रॉप शॉट सही जा रहे हैं जबकि डान के शॉट आउट लाइन के बाहर गिरे


दूसरे सेट के इंटरवल तक श्रीकांत 11-5 की बढ़त पर


डान का ड्रॉप अब आउट साइड में गया...श्रीकांत 10-5 की बढ़त पर


हाफ स्मैश मारा और श्रीकांत स्कोर में 9-5 की बढ़त पर


श्रीकांत ने बैकहैंड से शानदार ड्रॉप खेलकर डान पर तीन अंकों की बढ़त बनाई


श्रीकांत का शॉट नेट पर अटकने से डान को मिली सफलता


श्रीकांत का डान की दाई ओर जोरदार स्मैश और अब वह स्कोर में 7-4 की बढ़त पर


श्रीकांत स्मैश मारने का मौका चूके, उनका शॉट नेट पर अटका..हालांकि वह 6-4 की बढ़त पर


श्रीकांत का शॉट बैक लाइन के बाहर गया और सर्विस अब डान के पास आई


डान का शॉट नेट में अटका...श्रीकांत 6-2 के स्कोर के साथ चार अंकों की बढ़त पर


श्रीकांत का एक और कामयाब ड्रॉप शॉट, डान का शॉट नेट पर अटका..किदम्बी 5-2 की बढ़त पर


डान की सर्विस पर श्रीकांत का शानदार ड्रॉप...स्कोर में 4-2 की बढ़त पर भारतीय शटलर


एक और बढ़िया रैली, लेकिन अंत में सफलता डान को मिली, श्रीकांत का ड्रॉप शॉट नेट पर अटका...श्रीकांत को 3-1 की बढ़त


श्रीकांत की बढ़त बढ़कर 3-0 हुई


बढ़िया लंबी रैली हुई, डान ने श्रीकांत के तीन स्मैश रोके, लेकिन चौथा रोकने में असफल...भारतीय शटलर ने 2-0 की बढ़त बनाई


दूसरे सेट में श्रीकांत की जोरदार शुरुआत..डान को कोर्ट पर घुमाया और अंक हासिल किया


लिन डान ने इस सेट में पूरी तरह अपनी बादशाहत कायम की। कोर्ट पर उनका जजमेंट बेहतरीन है, जिसके सामने किदम्बी श्रीकांत पूरी तरह पस्त नजर आए। श्रीकांत को दूसरे सेट में दमदार वापसी करने की जरुरत है।


चीन के लिन डान ने पहला सेट 21-16 से जीता

श्रीकांत के चेहरे पर दबाव साफ़ दिख रहा है.. डान के पास 14 मैच पॉइंट


श्रीकांत अब 6-19 से पिछड़े


श्रीकांत का शॉट नेट पर अटका..स्कोर में 4-17 से पीछे


डान का एक शानदार स्मैश और उनकी बढ़त 16-4 की हुई


लंबी रैली के बाद श्रीकांत ने बाहर मारा शॉट, लिन डान को बड़ी बढ़त हासिल...वह 15-4 की बढ़त पर


अब श्रीकांत को नेट का सहारा मिला और एक अंक उन्होंने हासिल किया


डान ने दो अंक लिए और स्कोर में 11 अंको की बढ़त बनाई, डान स्कोर में 14-3 की बढ़त पर


श्रीकांत ने लगातार दो अंक हासिल किए और स्कोर में अभी 3-12 से पीछे


पांच मौकों पर श्रीकांत स्मैश मारने में असफल जबकि डान ने पहली बार में अंक हासिल किया.. स्कोर में 12-1 से आगे


श्रीकांत का एक भी शॉट सही नहीं लग रहा है, और वह डान की योजना को समझ भी नहीं पा रहे हैं


पहले गेम के इंटरवल तक डान 11-1 की बढ़त पर

श्रीकांत ने क्रॉस कोर्ट शॉट मार्के डान को गिराया...हालांकि डान खड़े हुए, लेकिन आउट लाइन के बाहर मारा था, फिर रिव्यु मांगा तो अंक चीन के पक्ष में गया...


डान ने श्रीकांत से कराई गलती, आउटलाइन के बाहर मारा...दान 8-1 की बढ़त पर


श्रीकांत की फिर वही खामी, स्कोर में 1-7 से पिछड़े


श्रीकांत का स्मैश भी कामयाब नहीं, नेट पर अटका...डान पांच अंकों की बढ़त के साथ 6-1 से आगे


श्रीकांत ने बड़ी रैली के बाद दाई आउट लाइन के बाहर मारा, स्कोर में 1-5 से पिछड़े


श्रीकांत का लगातार तीसरा शॉट नेट पर अटका..स्कोर में 1-4 से पीछे


डान ने दो अंको की बढ़त बनाते हुए स्कोर 3-1 से अपने पक्ष में किया


डान ने क्रॉस कोर्ट बैकहैंड स्मैश मारकर स्कोर 1-1 से बराबर किया


श्रीकांत पहली सर्विस के लिए तैयार... छोटी सर्विस की और क्रॉस कोर्ट स्मैश मारकर पहला अंक हासिल किया


किदम्बी श्रीकांत ने टॉस जीता और कोर्ट व सर्विस चुनी


दोनों शटलर कोर्ट पर आ चुके हैं और दोनों ने अभ्यास शुरू कर दिया है


भारतीय शटलर ने दो वर्ष पूर्व डान को हराया था


अब भारतीय शटलर का मुकाबला चीन के लिन डान से शुरू होने वाला है...डान दो बार के ओलंपिक चैंपियन है


वी ने चेन को 41 मिनट में हराया


इससे पहले मलेशिया के ली चोंग वी ने चीनी ताइपे के चेन टिन चाऊ को 21-9, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में आसानी से प्रवेश किया


श्रीकांत ने अपने पिछले मैच में डेनमार्क के येन ओ योर्गेंसन को 21-19, 21-19 से हराया था जबकि लिन डान को अंतिम 16 में बाय मिला था


नमस्कार बैडमिंटन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। आज भारत के किदम्बी श्रीकांत का सामना चीन के लिन डान से होगा। कुछ ही देर में ये मैच शुरू होने वाला है और लाइव कमेंट्री के लिए आप जुड़े रहिए :


पीवी सिंधु और वांग यिहन के बीच मंगलवार देर रात हुए रोमांचक क्वार्टरफाइनल के बाद अब एक्शन पुरुष सिंगल्स की तरफ बढ़ गया हैं। किदम्बी श्रीकांत बुधवार को चीन के लिन डान के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच खेलेंगे। श्रीकांत का अब तक का प्रदर्शन अगर एक शब्द में बताया जाए तो वो होगा 'प्रभावित'। 23 वर्षीय शटलर ने अपने आक्रामक खेल का अच्छे से प्रयोग किया और इसकी मदद से वह विरोधी खिलाड़ी को हराने में हमेशा कामयाब रहे। प्री क्वार्टरफाइनल मैच में डेनमार्क के येन ओ योर्गेंसन के खिलाफ श्रीकांत ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने न सिर्फ अच्छा आक्रमण किया बल्कि डिफेंस भी मजबूती के साथ किया। उनके क्रॉस कोर्ट शॉट और लाइन के पास गिरने वाले स्मैश से योर्गेंसन हैरान रह गए। हालांकि बुधवार को श्रीकांत का सामना महान शटलर लिन डान से होगा। दो बार के ओलंपिक चैंपियन और प्रतिस्पर्धा में तीसरी वरीय डान को अंतिम 16 में बाय मिला और वह सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर गए। श्रीकांत ने दो वर्ष पूर्व लिन डान को हराया था, इसलिए यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों शटलरों के बीच अब तक 3 मुकाबले हुए हैं, जिसमें डान का पलड़ा 2-1 से भारी है। मगर श्रीकांत ने पिछली बार डान को मात दी थी और वह इसे आज फिर दोहराना चाहेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications