भारत में शुरू होगी कुश्ती लीग, साक्षी मलिक, गीता फोगाट और अमन सेहरावत का बड़ा ऐलान

साक्षी मलिक और अमन सेहरावत का बड़ा ऐलान
साक्षी मलिक और अमन सेहरावत का बड़ा ऐलान

Wrestling Champions Super League Announced : भारत में अब आईपीएल की तर्ज पर कुश्ती लीग भी खेली जाएगी। इस वक्त भारत में अलग-अलग खेलों की अपनी लीग है। बैडमिंटन प्रीमियर लीग, प्रो कबड्डी, टेबल टेनिस लीग, प्रो वॉलीबॉल, इंडियन सुपर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट भारत में आयोजित हो रहे हैं। यहां तक कि खो-खो की भी लीग स्टार्ट हो गई है। ऐसे में अब कुश्ती की भी लीग का ऐलान हो गया है। इसका ऐलान ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट गीता फोगाट और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले अमन सेहरावत ने किया है।

साक्षी मलिक की अगर बात करें तो पिछले काफी समय से वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उन्होंने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद हाल ही में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए थे लेकिन साक्षी मलिक ने राजनीति में जाने से इंकार कर दिया था। उन्होंने अब गीता फोगाट और अमन सेहरावत के साथ मिलकर कुश्ती लीग का ऐलान किया है।

साक्षी मलिक ने रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग का किया ऐलान

साक्षी मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा और कुश्ती लीग का ऐलान किया। उन्होंने कहा,

हमारे गांव और समुदायों ने हमें पाला-पोसा, लेकिन पूरे राष्ट्र ने हमें चैंपियन बनाने में एकजुट होकर मदद की। तिरंगे के लिए लड़ने से बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता है और आपके प्यार और प्रेरणा से यह संभव हो सका। हम आपके प्रति आभारी हैं और अपने सार्वजनिक एवं निजी सहयोगियों को भी योगदान के लिए धन्यवाद करते हैं। हम विशेष रूप से सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता और समर्थन के लिए आभारी हैं। हम तीनों ने इसीलिए कुश्ती चैंपियंस सुपर लीग (WCSL) का गठन किया है। WCSL, एक विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय लीग है, जो हमारे पहलवानों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर वैश्विक खेल में अपनी पहचान बनाने के लिए कौशल और ताकत प्रदान करेगी।

आपको बता दें कि अमन सेहरावत ने हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक अपने नाम किया था। वहीं गीता फोगाट भी कई सारे मेडल अपने नाम कर चुकी हैं।

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now