पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद अमन सहरावत का एक और सपना हुआ पूरा, आखिरकार जेठालाल से हो गई मुलाकात

Sneha
Aman Sehrawat  Meets Dilip Joshi
अमन सहरावत और दिलीप जोशी (Photo Credit - Instagram/amansehrawat057/X/@nishithaeran)

Aman Sehrawat Meets Dilip Joshi: पेरिस ओलंपिक में 21 साल के युवा पहलवान अमन सहरावत ने कई बड़े-बड़े दिग्गजों को धूल चटाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 57 किलो ग्राम वर्ग कुश्ती में अमन सहरावत ने पुएर्तो रिको के डैरियन क्रूज को 13-5 से हराकर ओलंपिक मेडल जीतने का सपना पूरा किया था। ये इस ओलंपिक में ये भारत का कुश्ती में इकलौता मेडल भी है। बता दें, हरियाणा के झज्जर में जन्मे अमन का ये पहला ही ओलंपिक था और अब भारत आने के बाद उनका एक और सपना पूरा हो गया है।

अमन सहरावत का एक और सपना हुआ पूरा

अमन सहरावत का भारत लौटने पर जोरदार स्वागत हुआ था। उन पर इनामों की बारिश भी हुई। इन सब के बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में वह दिलीप जोशी के साथ दिखाई दे रहे हैं, जो टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल के नाम से पूरे भारत में मशहूर हैं। अमन सहरावत ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'आज मुझे जेठालाल (दिलीप जोशीजी) को मिलकर बहुत अच्छा लगा। इनको देखकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुझे हमेशा हंसी और खुशी मिलती थी, बहुत-बहुत धन्यवाद मुझसे मिलने के लिए।'

दूसरी ओर, अमन सहरावत के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए, दिलीप जोशी ने लिखा, 'अमन सहरावत के ब्रॉन्ज मेडल जीत का जश्न मैं जिसे सबसे अच्छे तरीके से जानता हूं- जलेबी-फाफड़ा के तरीके से मना रहा हूं! अमन सहरावत के साथ मिलना और समय बिताना सम्मानित महसूस कर रहा हूं. वो एक प्रेरणा हैं।'

कौन हैं अमन सहरावत?

अमन की ओलंपिक मेडल जीतने तक की कहानी आसान नहीं रही है। अमन की मां की मौत होने के महज 6 महीने बाद उनके पिता का भी निधन हो गया था। उन्होंने छोटी उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मिली और वह आज एक सफल खिलाड़ी है। अमन के आइडल दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट ओलंपिक सुशील कुमार हैं। वो सबसे कम उम्र में इंडिविजुअल ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारतीय भी हैं। उन्होंने महज 21 साल की उम्र में ये कारनामा किया है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now