सानिया मिर्जा को सोशल मीडिया यूजर ने कहा 'पाकिस्तानी गर्ल', फैन ने दिया करारा जवाब; जानें पूरा मामला

सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा की तस्वीर (photo credit: instagram/mirzasaniar)

Sania Mirza Called Pakistani Girl Social Media User: भारतीय पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भले ही से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। बल्कि उनकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद भारतीय पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपनी नई जिंदगी में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्हें दुबई स्पोर्ट्स एम्बेसडर भी नियुक्त किया गया।

Ad

शोएब मलिक से अलग होने के बाद सानिया मिर्जा अपना पूरा ध्यान खुद पर और अपने बेटे पर दे रही हैं। सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वही फैंस के बीच सानिया मिर्जा का ऐसा क्रेज है कि फैंस उनके लिए कई बार सोशल मीडिया पर बहस भी कर बैठते हैं। ऐसा ही कुछ सानिया मिर्जा के हालिया पोस्ट पर देखने को मिला।

सानिया मिर्जा के फैन ने यूजर को दिया जवाब

सानिया मिर्जा ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह फुटबाल ग्राउंड में नजर आ रही हैं। सानिया मिर्जा के साथ उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक भी नजर आ रहे हैं। फैन उनकी पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, कोई उनके खेल से जुड़ा कमेंट कर रहा है तो कोई उनकी सुंदरता की तारीफ कर रहा है।

Ad

वहीं सानिया मिर्जा की इस पोस्ट पर एक यूजर ने उन्हें पाकिस्तानी गर्ल कहा, जिस पर सानिया मिर्जा के फैन ने यूजर के कमेंट पर करारा जवाब दिया। यूजर ने जवाब देते हुए कहा कि वह भारतीय हैं इनके एक्स हस्बैंड पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। फैंस सानिया मिर्जा को इस हद तक पसंद करते हैं कि उनके लिए कुछ भी कहने से नहीं चूकते हैं।

सानिया मिर्जा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/mirzasaniar)
सानिया मिर्जा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/mirzasaniar)

शोएब मलिक से शादी करने की वजह से सानिया मिर्जा हुई थीं ट्रोल

सानिया मिर्जा के जीवन में इस साल जो कुछ भी हुआ वह किसी से नहीं छिपा है। सानिया मिर्जा ने सरहद पार पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से प्यार किया, और उन्होंने अपने प्यार को शादी जैसे रिश्ते का नाम भी दिया। लेकिन सानिया मिर्जा की यह शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई और इस साल (2024) की शुरुआत में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया। शोएब मलिक से शादी करने की वजह से सानिया मिर्जा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications