बिना भाई के ही सानिया मिर्जा और अनम ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, बनीं एक- दूजे का सहारा

sania mirza
सानिया मिर्जा और अनम मिर्जा की तस्वीर (photo credit: instagram/anammirzaaa)

Sania Mirza Celebrate Rakshabandhan festival: आज रक्षाबंधन का त्योहार है और ऐसे में खेल जगत में भी सभी ने यह त्योहार मनाया। वहीं टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का कोई भाई नहीं है, उनकी एक बहन अनम मिर्जा हैं। ऐसे में मिर्जा सिस्टर्स ने एक- दूसरे के साथ रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया। सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। वहीं फैशन डिजाइनर, एंटरप्रेन्योर और यूट्यूबर अपनी बहन अनम मर्जा के साथ सानिया मिर्जा अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। रक्षाबंधन के खास मौके पर अनम मिर्जा ने बहन सानिया संग इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं।

अनम मिर्जा ने सानिया के साथ शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

अनम मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर बहन सानिया मिर्जा के साथ तस्वीरें शेयर की। लेकिन इन तस्वीरों में खास बात यह है कि अनम और सानिया दोनों ही ट्रेडिशनल लहंगा- चोली पहनी हुई हैं। इसी के साथ इस ट्रेडिशनल ड्रेस में दोनों बहनें बॉक्सिंग ग्लव्ज पहने हुए नजर आ रही हैं। लेकिन बॉक्सिंग ग्लव्ज पहनकर वह किसे मारने का इशारा कर रही हैं यह तो वही दोनों बता सकती हैं।

हमेशा एक- दूसरे की रक्षा करेंगे- अनम मिर्जा

अनम मिर्जा ने अपनी बहन संग बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। फोटो में आप दोनों बहनों का बॉन्ड और स्वैग देख सकते हैं। अनम ने सानिया मिर्जा के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा कि हमारे बीच करीब 8 साल का अंतर है, हम दो बहनें। हमेशा एक- दूसरे की रक्षा करेंगे। वहीं सानिया मिर्जा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनम संग बचपन की थ्रोबैक फोटो शेयर कर रक्षाबंधन का त्योहार विश किया।

सानिया मिर्जा अपनी बहन अनम के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं

सानिया मिर्जा और उनकी बहन अनम मिर्जा हर दुख- सुख में साथ रहती हैं, दोनों बहनें होने के बावजूद एक बेस्ट फ्रेंड की तरह साथ रहती हैं। सानिया मिर्जा के साथ अक्सर अनम को स्पॉट किया जाता है। बता दें कि सानिया मिर्जा ने इसी साल की शुरूआत में शोएब मलिक से खुला लिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now