Fans comment on Sania Mirza Instagram post: दिग्गज खिलाड़ी सानिया मिर्जा के नाम से भला कौन नहीं परिचित है। जब भी भारत में टेनिस की बात होती है तो सबसे पहले जुबां पर सानिया का नाम आता है। खेल से चर्चा में रहने वाली यह खिलाड़ी अब अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियोंं में आ जाती है। बीते साल सानिया मिर्जा के साथ जो भी हुआ वह किसी से छिपा नहीं है। साल की शुरुआत में ही उथल-पुथल होने के बावजूद सानिया ने खुद को दोबारा से संभाल लिया है। सानिया और शोएब मलिक के तलाक को भले ही एक साल बीत गया हो लेकिन फिर भी इनका रिश्ता चर्चा में बना रहता है।
सानिया मिर्जा के एक्स हसबैंड और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तलाक के तुरंत बाद सना जावेद से शादी कर ली थी, जबकि सानिया मिर्जा अकेले ही अपनी जीवन बिता रही हैं। पिछले कुछ समय से सानिया मिर्जा और भारतीय क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं लेकिन इन खबरों पर सानिया मिर्जा में कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है, ऐसे में यह रुमर्स मात्र है। हाल ही में सानिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिस पर फैंस ने कमेंट कर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और उनकी वाइफ सना जावेद के बारे में खास बात कही है।
सानिया मिर्जा की पोस्ट फैंस ने किया रिएक्ट
सानिया मिर्जा ने रविवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बहन अनम मिर्जा ने साथ नजर आ रही हैं। दरअसल, सानिया और अनम का यह एक फनी वीडियो है, जिसमें दोनों बॉक्सिंग करती हुई नजर आ रही हैं। फैंस उनके इस वीडियो पर काफी फनी कमेंट कर रहे हैं, कोई सानिया मिर्जा और अनम मिर्जा के बॉन्ड के मजे ले रहा है तो कोई सना जावेद को लेकर तंज कस रहा है।
एक फैन ने सानिया मिर्जा के एक्स हसबैंड शोएब मलिक पर तंज कसते हुए कमेंट कर लिखा कि शोएब का उनसे कोई मुकाबला नहीं था। वह ऐसी एनर्जेटिक पर्सनैलिटी को संभाल नहीं सकते हैं। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर कहा कि मैं सानिया मिर्जा और सना जावेद के बीच बॉक्सिंंग मैच देखना चाहता हूं।