When Kumar Vishwas targets Sania Mirza: कवि कुमार विश्वास अपनी कविताओं से फैंस के दिल पर छाए रहते हैं। वहीं कुमार विश्वास अपनी कविता के माध्यम से बड़ी- बड़ी हस्तियों पर अक्सर निशाना साधते हुए नजर आते हैं। हाल ही में ही कुमार विश्वास ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी को अपनी कविता से निशाना बनाते हुए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। वहीं कुमार विश्वास का एक वीडियो कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसमें वह भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को टारगेट करते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने कुमार विश्वास को टारगेट भी किया था। कुमार विश्वास ने सानिया मिर्जा पर साधा था निशानाकुमार विश्वास ने सानिया मिर्जा को उनकी शादी की वजह से टारगेट किया था। गौरतलब है कि कुमार विश्वास का यह वीडियो साल 2011 का है और 2010 में सानिया मिर्जा ने सरहद पार पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक से निकाह किया था। जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था।वीडियो में कुमार विश्वास सानिया मिर्जा के लिए कहते हैं कि "पिछले साल हमारी एक टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शादी कर ली। मुझे इस बात पर आपत्ति नहीं है कि उन्होंने शादी की। मुझे इस बात पर आपत्ति है कि उन्होंने जीवन भर शोहरत हिंदुस्तान से ली और शौहर पाकिस्तान से लिया। मैंने तो उन्हें मैसेज भी भेजा था कि अगर आपको हिटर ही चाहिए तो हमारे यहां भी युसूफ पठान है, काहे इतना लंबा जा रही हैं आप। मैंने कहा ये तो छक्के मारता है वो तो है ही। लेकिन उन्हें यह बात समझ नहीं आई।" View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक को काफी समय तक डेट किया था, उन्होंने सरहद पार प्यार किया और उसे निभाया भी। साल 2010 में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी हुई थी, शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में खटपट शुरू हो गई थी। कोविड के बाद से दोनों अलग- अलग रह रहे थे, जिसके बाद नतीजा यह रहा कि साल 2024 की शुरुआत में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया था।