Fan comment on Sania Mirza Instagram post: साल 2024 में पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के जीवन में जो भी हुआ वह किसी से छिपा नहीं है, फिर भी सानिया लगातार खुद को संभालने की पूरी कोशिश कर रही हैं। जहां सानिया मिर्जा के एक्स हसबैंड और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तलाक के तुरंत बाद सना जावेद से शादी कर ली थी, और अपनी जिंदगी एंजॉय कर रहे हैं। वहीं सानिया मिर्जा अकेले ही खुद को और अपने बेटे को संभाल रही हैं। सानिया मिर्जा ने भले ही मूव ऑन कर लिया हो लेकिन शोएब मलिक से अलग होने का दर्द उनकी आंखों में साफ देखने को मिलता है .इस बात का जिक्र हमेशा ही फैंस उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ सानिया मिर्जा की नई पोस्ट पर देखने को मिला है। सानिया मिर्जा ने साल 2025 की पहली तस्वीर की शेयरसानिया मिर्जा ने नए साल के खास मौके पर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर खास कैप्शन के साथ पोस्ट शेयर की है। दरअसल सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर साल 2025 की पहली तस्वीर अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ शेयर की है और उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि नए साल की शुरुआत करने के लिए इससे बेहतर तरीका और बेहतरीन तस्वीर कोई और नहीं हो सकती है (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)। कैप्शन में आगे उन्होंने हर किसी को न्यू ईयर विश किया है। फैन सानिया मिर्जा और इजहान मिर्जा मलिक की तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं एक फैन ने सानिया मिर्जा की पोस्ट पर इमोशन कमेंट कर उन्हें हिदायत देते हुए लिखा कि सानिया मिर्जा नया साल मुबारक हो, अल्लाह तुम्हें ढेर सारी खुशियां दे, तुमने अपना दर्द हंसते हुए सहन किया, अपने काम पर ध्यान दो। वहीं एक अन्य फैन ने सानिया मिर्जा की पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर लिखा कि मलिक कोने में बैठा रो रहा होगा।सानिया मिर्जा की पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/mirzasaniar)बता दें कि इजहान सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का बेटा है। तलाक के बाद से इजहान अपनी मां सानिया मिर्जा के साथ ही रहता है।