Fan comment on Sania Mirza Instagram Post: टेनिस जगत की दिग्गज सानिया मिर्जा के नाम से भला कौन नहीं परिचित है। जब भी भारत में टेनिस की बात होती है तो सबसे पहले जुबां पर सानिया मिर्जा का नाम आता है। खेल से संन्यास लेने के बाद भी सानिया की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। खेल से चर्चा में रहने वाली यह खिलाड़ी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियोंं में आ जाती हैं। इस साल 2024 में सानिया मिर्जा के साथ जो भी हुआ वह किसी से छिपा नहीं है। साल की शुरुआत से ही उथल-पुथल होने के बावजूद सानिया ने खुद को दोबारा से संभाल लिया है।जहां सानिया मिर्जा के एक्स हसबैंड और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तलाक के तुरंत बाद सना जावेद से शादी कर ली थी, वहीं सानिया अकेले ही खुद को और अपने बेटे को संभाल रही हैं। लेकिन कहते हैं ना कि इंसान कितना भी दर्द छिपा ले, वह समय- समय पर अपने आप ही दिख जाता है। सानिया अक्सर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ क्वोट शेयर करती हैं, जैसे वह अपने प्यार को अभी तक भूल नहीं पाई हैं। ऐसा ही कुछ सानिया के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट पर देखने को मिला। फैन ने सानिया मिर्जा के लिए कही यह बातसानिया मिर्जा ने मंगलवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह न्यू लुक साड़ी में नजर आ रही हैं। सानिया मिर्जा ने रेड साड़ी के साथ लाइट मेकअप किया हुआ है। सानिया मिर्जा इन तस्वीरों में बेहद सुंदर लग रही हैं। फैंस भी उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई सानिया की खूबसूरती की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी साड़ी की तारीफ कर रहा है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं सानिया मिर्जा की इस पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला। एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि इनकी आंखों में एक दर्द है। फैंस सानिया को दूसरी शादी करने की सलाह देते हैं और चाहते हैं कि उनका घर दोबारा बस जाए। सानिया मिर्जा की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/mirzasaniar)