Sania Mirza share Instagram story: पूर्व भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भले ही अपने खेल से सन्यांस ले लिया हो लेकिन फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। सानिया मिर्जा फैंस के बीच लगातार सुर्खियां बटोरती रहती हैं। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का रिश्ता टूटने के बाद से सानिया मिर्जा अपने बेटे के साथ दुबई में रह रही हैं। जहां शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से तलाक लेने के बाद तीसरी शादी रचा ली थी। वहीं सानिया मिर्जा अपने बेटे के साथ अपना जीवन बिता रही हैं। शोएब मलिक से तलाक लेने के बाद सानिया मिर्जा का कोई अफेयर सामने नहीं आया है, वहीं सानिया मिर्जा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की है जिसमें वह क्रिकेट जगत के स्टार क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के साथ नजर आ रही हैं।
सानिया मिर्जा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
सानिया मिर्जा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के साथ नजर आ रही हैं। दरअसल रॉबिन उथप्पा की वाइफ शीतल उथ्प्पा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल स्टोरी शेयर की है, जिसे सानिया मिर्जा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। सानिया मिर्जा के साथ इन तस्वीरों में रॉबिन उथप्पा उनकी पत्नी शीतल उथ्प्पा और उनके दोस्त नजर आ रहे हैं।
सानिया मिर्जा और युवराज सिंह की दोस्ती
टेनिस के अलावा सानिया क्रिकेट से भी खास नाता रखती है, क्रिकेट जगत के कई ऐसे क्रिकेटर हैं जो सानिया मिर्जा के बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोस्ती की बात करें तो सानिया मिर्जा और युवराज सिंह की दोस्ती जग जाहिर है, यहां तक कि दोनों एक दूसरे की टांग खीचने से भी बाज नहीं आते हैं। वहीं सानिया मिर्जा कई बार कह चुकी हैं कि युवराज सिंंह उनके हर सुख- दुख में उनके साथ रहते हैं। सानिया मिर्जा, युवराज सिंंह के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।