‘जगह बदलती हैं लेकिन...,’ सानिया मिर्जा ने बेटे के साथ शेयर किया खास पोस्ट; फैन ने इस कदर लुटाया प्यार

सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा और उनके बेटे की तस्वीर (photo credit: instagram/mirzasaniar)

Sania Mirza shares picture with son: सानिया मिर्जा ने भले ही अपने खेल से रिटायरमेंट ले लिया हो लेकिन इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। देश भर उनके उनके फैंस हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 13 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, जो कि अन्य खिलाड़ियों से काफी ज्यादा हैं। सानिया सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह अलग-अलग जगह पर अलग लोगों के साथ नजर आ रही हैं।

सानिया मिर्जा ने बेटे के साथ ली गई सेल्फी को किया शेयर

सानिया ने मंगलवार को अपनी कई तस्वीरें एक खास कैप्शन के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की। पहली तस्वीर में उनका बेटा इजहान भी नजर आ रहा है। इस पोस्ट में सानिया ने जो कैप्शन लिखा वह काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। सानिया ने लिखा है कि जगह बदलती हैं लेकिन सेल्फी नहीं बदलती हैं। सानिया के इस कैप्शन से साफ पता चलता है कि उनके अंदर सेल्फी को लेकर कितना ज्यादा क्रेज है और वह कोई भी मौका सेल्फी क्लिक करने का नहीं छोड़ती हैं।

फैंस ने सानिया की पोस्ट पर दिए रिएक्शन

सानिया मिर्जा की तस्वीरों को देखकर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि वह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ मूवी की हकदार हैं। बता दें कि सानिया भले ही मूवी में ना आई हों लेकिनी वह कई टीवी शो में बतौर गेस्ट शामिल हो चुकी हैं।

फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/mirzasaniar)
फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/mirzasaniar)

सानिया ने खुद को बखूबी संभाला

गौरतलब है कि सानिया मिर्जा के जीवन में हाल ही में बहुत बड़ा भूचाल देखने को मिला था। पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने सानिया से अलग होकर सना जावेद के साथ निकाह कर लिया था। इसके बाद सानिया ने खुद के साथ-साथ अपने बेटे इजहान को भी संभाला, कई मौकों पर अपना माइंड डायवर्ट करने के लिए वह चिल करती हुई नजर आईं। उन्होंने इस दौरान ग्रैंडस्लैम इवेंट के दौरान होस्टिंग भी की। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं और कई ब्रांड का प्रमोशन भी करती हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now