Sania Mirza's simple sober looks: पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने खेल से संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया से दोस्ती कर ली है। सानिया सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। फैंस भी उनकी खूबसूरती के कसीदे पढ़ते रहते हैं। सानिया मिर्जा फिटनेस फ्रीक हैं और अपनी हेल्थ एवं पर्सनालिटी पर काफी ध्यान देती हैं। हेल्दी ब्रेकफास्ट करना, डेली जिम जाना सानिया मिर्जा के रुटीन में शामिल है। एक बेटे की मां बनने के बाद भी सानिया मिर्जा की खूबसूरती में कोई फर्क नहीं आया है बल्कि वह दिन पर दिन और ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं।
वह अन्य महिलाओं की प्रेरणा भी हैं जो शादी करने के बाद खुद को उम्रदराज समझने लगती हैं। ऐसे में अगर शादीशुदा महिलाओं को सिंपल सोबर लुक कैरी करना है तो वह सानिया मिर्जा के लुक्स को अपना सकती हैं। आज हम आपको सानिया मिर्जा के उन लुक को दिखाएंगे जो आपके और भी ज्यादा सुंदर बना सकते हैं।
सानिया मिर्जा के ये बेहतरीन सिंपल-सोबर लुक
आप मैरिड हैं और कुछ लाइटवेट ट्राई करना चाहती हैं तो आप सानिया मिर्जा की इस तस्वीर से कुछ टिप्स ले सकती हैं। सानिया ने इस तस्वीर में लहंगा पहना हुआ है जो देखने में ब्राइडल लुक भी दे रहा है और लाइटवेट भी है। इस पोस्ट में सानिया ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं।
वहीं अगर फंक्शन में आप साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो इस कलर की साड़ी आप भी ट्राई कर सकती हैं। सानिया मिर्जा ने मैरुन कलर की साड़ी पर लाइट मेकअप टच लिया है जो कि काफी खूबसूरत लग रहा है।
वहीं अगर आप साड़ी और लंहगा के अलावा कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो आप सानिया मिर्जा की इस ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। सानिया की यह ड्रेस काफी भारी है। इस सूट पर जो वर्क है, वह पार्टी के लुक को पूरा कर रहा है।