सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की 'दावत ए रमजान' में हुई गोलीबारी, मौके पर पहुंची पुलिस ने की गिरफ्तारी; जानें क्या है पूरा मामला

अनम मिर्जा
अनम मिर्जा के फंक्शन में हुई गोलीबारी (photo credit: instagram/anammirzaaa)

Anam Mirza Ramzan Function gunshots fired police arrest: भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा की तरह उनकी बहन अनम मिर्जा भी काफी फेमस हैं। अनम मिर्जा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस का जलवा बिखेरती रहती हैं। अनम मिर्जा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, दरअसल 29 मार्च को अनम मिर्जा ने हैदराबाद में 'दावत-ए-रमजान' प्रदर्शनी आयोजित की थी, वह इस तरह की प्रदर्शनी हर साल आयोजित करती हैं, जिसमें लोगों का आना- जाना लगा हुआ था, तभी अचानक अनम मिर्जा के फंक्शन में गोलीबारी होने लगी, गोलियां चलने से आस- पास हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने पहुंच कर एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

Ad

अनम मिर्जा के फंक्शन में हुई गोलीबारी

दरअसल, अनम मिर्जा द्वारा किंग्स पैलेस में आयोजित दावत-ए-रमजान प्रदर्शनी में दो व्यक्तियों के बीच विवाद उस समय तनावपूर्ण हो गया जब बातचीत से शुरू हुई बहस मारपीट में बदल गई, उनमें से एक ने कथित तौर पर गोलियां चला दीं। बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार 29 मार्च को हुई थी। इस घटना के बाद शनिवार को हैदराबाद के गुडिमलकापुर इलाके में तनाव फैल गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

Ad

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही फायरिंग में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार गुडिमलकापुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रदर्शनी में परफ्यूम शॉप के मालिक और खिलौने की दुकान के मालिक के बीच मामूली झगड़ा हुआ था।

बिना बात के भड़क गया था आरोपी

चौंकाने वाली बात यह है कि जिस शख्स ने होली चलाई आरोपी हस्सबुद्दीन उर्फ हैदर न तो परफ्यूम शॉप के मालिक से जुड़ा था और न ही खिलौने की दुकान के मालिक से। हैदर का इस मामले से दूर- दूर तक कोई कनेक्शन नहीं था। आपको बता दें कि आरोपी हैदर सरपंच रह चुका है , उसके पास नामपल्ली की लाइसेंसी गन थी।

आपको बता दें कि हैदराबाद में हर साल रमजान के पवित्र महीने के दौरान कई प्रदर्शनियां और खाद्य महोत्सव आयोजित किए जाते हैं। इन महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। वहीं अनम मिर्जा का दावत-ए-रमजान इन महोत्सव में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications