Sania Mirza special cricket connection: सानिया मिर्जा ने अपनी खेल प्रतिभा से देश भर में अपनी पहचान बनाई है। जब भी टेनिस की बात होती हैं तो बच्चे- बच्चे की जुबां पर सानिया मिर्जा का नाम आता है। सानिया मिर्जा का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में एक हैदराबादी मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम इमरान मिर्जा है। वे पेशे से एक खेल पत्रकार हैं। सानिया मिर्जा की मां का नाम नसीमा मिर्जा है। सानिया मिर्जा की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं, वह सोशल मीडिया की मशहूर पर्सनैलिटीज में से एक हैं।
सानिया मिर्जा के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 13.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो कि अन्य खिलाड़ियों से कई ज्यादा हैं। सानिया मिर्जा का क्रिकेट से भी खास कनेक्शन है, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ सानिया मिर्जा का खास रिश्ता है। आपको विस्तार से बताते हैं दोनों के रिश्ते के बारे में।
सानिया मिर्जा और मोहम्मद अजरुद्दीन का रिश्ता
दरअसल टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की शादी, पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन से हुई है। इस तरह, सानिया मिर्जा का मोहम्मद अजहरुद्दीन से खास रिश्ता है। सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की शादी, दिसंबर 2019 में मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन से हुई थी। अनम मिर्जा और असदुद्दीन की शादी से पहले, दोनों की डेटिंग की खबरें भी खूब वायरल हुई थीं। अनम मिर्जा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं।असदुद्दीन भी पिता की तरह क्रिकेट का शौक रखते हैं। सानिया मिर्जा अपनी बहन अनम मिर्जा के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं, हर दुख सुख में दोनों बहने एक दूसरे के साथ रहती हैं।
मोहम्मद अजरुद्दीन ने दो शादियां की थी, पहली शादी उन्होंने नौरीन से की थी। शादी के बार नौरीन और अजहर दो बेटे के पेरेट्ंस बने। जिनके नाम अयाज और असद है, अजहर के बेटे अयाज की रोड एक्सिडेंट में मौत हो गई थी। वहीं अजहर ने पहली पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से की थी, शादी के कुछ साल बाद अजहर और संगीता का तलाक हो गया था। संगीता और अजहर के बच्चे नहीं हैं।
सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी साल 2010 में हुई थी। दोनों की शादी हैदराबाद के ताज कृष्णा होटल में हुई थी। शोएब से सानिया मिर्जा को एक बेटा भी है जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है। हालांकि, जनवरी 2024 में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया था। शोएब मलिक ने इसके बाद पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली।