Fan comment on Sania Mirza Video: सानिया मिर्जा ने अपने खेल से देशभर में अपनी पहचान बनाई है। अपने खेल से चर्चा में रहने वाली पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। खेल से संन्यास लेने के बाद सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव रहने लगी हैं। सानिया मिर्जा के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब 13.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो कि अन्य खिलाड़ियों से काफी ज्यादा हैं। वहीं सानिया मिर्जा अपने फैंस के साथ अपनी हर एक्टिविटी को बखूबी शेयर करती हैं। फैंस भी उनसे कई तरह के सवाल पूछते रहते हैं। ऐसा ही कुछ सानिया मिर्जा के हालिया वीडियो में देखने को मिला। सानिया मिर्जा के वीडियो पर एक फैन ने कमेंट कर सानिया मिर्जा से उनके तलाक के बारे में खास सवाल किया है।
सानिया मिर्जा के वीडियो पर फैन ने किया तलाक से जुड़ा कमेंट
labelbazaar और सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की इंस्टाग्राम आईडी पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसे सानिया मिर्जा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। इस वीडियो में सानिया मिर्जा और अनम मिर्जा के साथ और लोग भी नजर आ रहे हैं। सानिया मिर्जा की यह रील एक फनी रील है। फैंस भी इस पर काफी फनी कमेंट कर रहे हैं।
वहीं सानिया मिर्जा की इस पोस्ट पर उनके तलाक से जुड़ा एक कमेंट देखने को मिला, तलाक के एक साल बाद फैन ने पूछा कि सानिया को कितनी एलिमनी मिली थी।
साल 2024 में हुआ था तलाक
आपको बता दें कि साल 2024 के जनवरी महीने में ही सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने खुला लिया था। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के अलग होने की वजह शोएब मलिक को माना गया था। सूत्रों के मुताबिक सानिया मिर्जा संग रिश्ते में होने के बावजूद शोएब मलिक का किसी और से भी अफेयर था, जिसकी वजह से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच लड़ाई- झगड़े होते थे। कोविड के बाद से दोनों अलग ही रह रहे थे जिसका नतीजा यह हुआ कि साल 2024 की शुरुआत में ही दोनों का तलाक हो गया था।