Shoaib Malik Anniversary: अपने खेल से घर- घर में पहचान बनाने वाली पूर्व टेनिस टेबल खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। गौरतलब है कि पिछले साल (2024) के जनवरी महीने में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया था। सानिया मिर्जा से तलाक होने के तुंरत बाद जनवरी महीने में शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली थी। दोनों की शादी को एक साल बीत गया है। 17 जनवरी को शोएब मलिक ने अपनी तीसरी पत्नी सना जावेद के साथ शादी की पहली सालगिरह को सेलिब्रेट किया। सना जावेद ने अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी की तमाम तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर किया।
शोएब मलिक और सना जावेद के लिए यह दिन भले ही खास रहा हो लेकिन सानिया मिर्जा के लिए यह दिन black day से कम नहीं है। सानिया मिर्जा ने अपने मन को भटकाने के लिए इस दिन खास काम किया। आपको दिखाते हैं सानिया मिर्जा ने अपने जीवन के सबसे कठिन दिन को कैसे इग्नोर किया।
सानिया मिर्जा ने 17 जनवरी का दिन कुछ इस तरह बिताया...
17 जनवरी 2025 को सानिया मिर्जा के एक्स हसबैंड और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपनी शादी की पहली सालगिरह को सेलिब्रेट किया। वहीं सानिया मिर्जा ने अपने जीवन के सबसे कठिन दिन को अपने काम में व्यस्त करके बिताया। सानिया मिर्जा ने शुक्रवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने पूरे दिन के शेड्यूल को शेयर किया है। सानिया मिर्जा इस वीडियो में तमाम चीजें जैसे मेकअप कराती, शूट के लिए रेड्डी होते और फ्लाइट में चेक इन और चेक आउट करती हुई नजर आ रही हैं।
शोएब मलिक से अलग होने के बाद सानिया मिर्जा ने दूसरी शादी नहीं की है। वह अपने बेटे के साथ ही अपना जीवन बिता रही है। वहीं इस तलाक के बाद सानिया मिर्जा का कोई अफेयर सुनने में नहीं आया है। सानिय मिर्जा और शोएब मलिक की वाइफ सना जावेद की की नेटवर्थ की बात करें तो सानिया मिर्जा कमाई के मामले में सना जावेद से कई कदम आगे हैं।