Sania Mirza ex Husband first marriage anniversary: पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के जीवन में पिछले साल जो भी हुआ वह किसी से छिपा नहीं है। सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक को एक साल बीत गया है। सानिया मिर्जा से अलग होने के तुरंत बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह कर लिया था। गौरतलब है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक पिछले साल जनवरी में हुआ था और फिर उसी महीने की 17 जनवरी को शोएब मलिक ने सना जावेद से शादी भी कर ली थी। जाहिर है कि सना ही सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के अलग होने की वजह हैं।
शोएब मलिक से अलग होने के बाद सानिया मिर्जा अकेले ही जीवन बिता रही हैं। इस तलाक के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था, लेकिन उन पर ट्रोलर्स का कोई खास असर नहीं पड़ा। वहीं अब शोएब ने पत्नी सना जावेद संग शादी की पहली एनिवर्सरी को अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।
सना जावेद ने शोएब मलिक के साथ खास अंदाज में सेलिब्रेट की एनिवर्सरी
सना जावेद ने शुक्रवार अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है, जिस पर उन्होंने अपनी और शोएब मलिक की तमाम तस्वीरों को शेयर किया है। इस पोस्ट में सना जावेद ने शादी की तस्वीरों से लेकर, मेहंदी तक की तस्वीरों को शेयर किया है। सना जावेद और शोएब मलिक इन तस्वीरों में बेहद सुंदर लग रहे हैं। दोनों के बीच की केमेस्ट्री को देखकर लग रहा है कि दोनों काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं। वहीं सना ने इन तस्वीरों को शेयर पोस्ट के कैप्शन पर शोएब मलिक के ऊपर प्यार लुटाते हुए लिखा कि सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यार, तुम्हारे साथ जिंदगी खूबसूरत है लव यू हीरो। सना जावेद ने मैरिज एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन की तमाम तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं।
शोएब मलिक ने पत्नी सना जावेद पर लुटाया प्यार
वहीं शोएब मलिक ने भी सना जावेद को खास अंदाज में एनिवर्सरी विश की है। शोएब मलिक ने सना जावेद संग अपनी प्यार भरी यादों का एक वीडियो इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है। शोएब ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर कर कैप्शन पर लिखा कि एक साथ कई खूबसूरत दिन और यादें सालगिरह मुबारक, मैं तुमसे प्यार करता हूं बेस्टी। जहां फैंस शोएब मलिक और सना जावेद को एनिवर्सरी विश कर रहे हैं, वहीं शोएब को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।