सोनम मलिक ने ओलंपिक मेडलिस्‍ट साक्षी मलिक को मात देकर राष्‍ट्रीय खिताब बरकरार रखा

सोनम मलिक
सोनम मलिक

सोनम मलिक ने शनिवार को ओलंपिक मेडलिस्‍ट साक्षी मलिक को मात देकर अपना राष्‍ट्रीय खिताब बरकरार रखा। हरियाणा की युवा पहलवान सोनम मलिक ने शनिवार को महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में 62 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में 2016 रियो ओलंपिक की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट साक्षी मलिक को 7-5 से मात देकर गोल्‍ड मेडल जीत लिया। दो बार की कैडेट विश्व चैंपियन सोनम की साक्षी पर यह लगातार तीसरी जीत है।

सोनम ने पिछले साल फरवरी में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर और पिछले साल जनवरी में एशियाई चैंपियनशिप के लिए ट्रायल में साक्षी को चित किया था। धीमी शुरूआत करने वाली सोनम ने क्‍वार्टर फाइनल में मनीषा को 3-2 से मात दी थी और सेमीफाइनल में भाग्‍यश्री को 11-0 के विशाल अंतर से मात दी थी। फाइनल के समय भी सोनम पूरी विश्‍वास से लबरेज नजर आ रही थीं।

साक्षी मलिक ने फाइनल में जल्‍दी अंक हासिल किए। सोनम ने आक्रमण से पहले सही मौके का इंतजार किया। पिछले कुछ महीनों में सोनम ने अपने डिफेंस पर तगड़ा काम किया और इसका नमूना भी उन्‍होंने साक्षी के खिलाफ मुकाबले में पेश किया। इसके बाद सोनम ने अपनी लय हासिल की और साक्षी मलिक को मात देकर खिताब जीता। इस जीत ने सोनम का रोम रैंकिंग इवेंट में स्‍थान पक्‍का किया और मार्च में ओलंपिक क्‍वालीफायर्स के लिए होने वाले सेलेक्‍शन ट्रायल्‍स में उन्‍हें पसंदीदा बनाया।

हरियाणा का राष्‍ट्रीय चैंपियनशिप में रहा बोलबाला

मध्यप्रदेश की पुष्पा और हरियाणा की मनीषा ने 62 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। अन्य दो ओलंपिक भार वर्ग-50 किग्रा और 57 किग्रा के फाइनल का भी रविवार को आयोजन हुआ। हरियाणा की मिनाक्षी ने फाइनल में अपने राज्य की खिलाड़ी हेनी कुमार को हराकर 50 किग्रा का गोल्‍ड मेडल जीता जबकि महाराष्ट्र की स्वाति शिंदे और दिल्ली की कीर्ति ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता।

हरियाणा की अंशु ने 57 किग्रा वर्ग में गोल्‍ड पर कब्‍जा किया। फाइनल में अंशु ने रेलवे की ललिता को हराया। अंशु की राज्य की मानसी और मध्य प्रदेश की रमन यादव ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। 55 किग्रा में हरियाणा की अंजू ने दिल्ली की बंटी को हराकर गोल्‍ड मेडल जीता। उत्तर प्रदेश की इंदु तोमर और दिल्ली की सुषमा शौकीन ने ब्रॉन्‍ज अपने नाम किया। रेलवे की पिंकी ने हरियाणा की नैना को हराकर 72 किग्रा का गोल्‍ड जीता जबकि उत्तर प्रदेश की प्रियंका और रेलवे की कविता ने ब्रॉन्‍ज हासिल किया।