इन 5 स्पोर्ट्स बायोपिक का खेल प्रेमियों को है बेसब्री से इंतज़ार

स्पोर्ट्स बायोपिक का चलन बॉलीवुड में काफ़ी बढ़ गया है। पिछले कुछ सालों में हमने एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, मिल्खा सिंह, संदीप सिंह, गीता फोगट और बबीता फोगत की ज़िंदगी पर आधारित फ़िल्में देखी हैं। इन खिलाड़ियों के जीवन से लोगों को काफ़ी प्रेरणा मिलती है। इन फ़िल्मों दिखाया जाता है कि खिलाड़ियों ने सफ़लता हासिल करने से पहले कितना संघर्ष किया है।

Ad

फ़िल्म मेकर को भी नए कंटेंट की तलाश होती है जो खिलाड़ियों से मिल जाती है। पिछले कुछ सालों में लोगों को क्रिकेट के अलावा भी कई खेलों के प्रति रुझान बढ़ा है जिसका फ़ायदा फ़िल्म डायरेक्ट और प्रोड्यूसर ने जमकर उठाया है। इनमें से ज़्यादातर फ़िल्में हिट रही हैं। इसका नतीजा ये हुआ कि कई नई स्पोर्ट्स बायोपिक के लिए रास्ते खुल गए हैं। आने वाले वक़्त में कई ऐसी फ़िल्में रिलीज़ होंगी जो भारतीय स्पोर्ट्सपर्सन के जीवन पर आधारित हैं। हम यहां ऐसी 10 फ़िल्मों पर चर्चा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - भारतीय क्रिकेटर्स की ज़िंदगी पर आधारित बॉलीवुड फ़िल्मों पर एक नज़र


#1 पीटी उषा (एथलेटिक्स)

Enter caption

पीटी उषा को खेल जगत की उड़नपरी कहा जाता है। उनका जन्म 1964 में केरल में हुआ था। उषा ने 1984 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में चौथा स्थान हासिल किया था। इसके अलावा उन्होंने 1986 के एशियन गेम्स में 4 गोल्ड ल जीते थे। पीटी उषा की जिंदगी पर डायरेक्टर रेवथी ए वर्मा एक फ़िल्म बना रहे हैं जो अंग्रेजी भाषा में होगी, इसे हिंदी, मलयालम, चाइनीज़ और रशियन भाषा में डब किया जाएगा। इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी वक़्त से चर्चाएं हो रही हैं। सबसे पहले इस फ़िल्म के लीड रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को ऑफ़र दिया गया था। फ़िर सोनम कपूर से मुख्य भूमिका के लिए बात की गई, लेकिन अब ख़बरों की मानें तो नीतू चंद्रा इस फ़िल्म में लीड रोल करेंगी।

Ad

#2 अभिनव बिंद्रा (शूटिंग)

Enter caption

अभिनव बिंद्रा का जन्म 28 सितंबर 1982 को देहरदून में हुआ था। उन्होंने साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर रायफ़ल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। अब अभिनव की जिंदगी पर बनने वाली फ़िल्म का जिम्मा अनिल कपूर प्रोडक्शन ने ले लिया है। इसमें मुख्य भूमिका अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर निभाएंगे। इस फ़िल्म की कहानी अभिनव की किताब पर आधारित है जिसका नाम है, “ए शॉट एट हिस्ट्री : माई ऑबसेसिव जर्नी टू ओलंपिक गोल्ड”।

Ad

#3 डिंको सिंह (बॉक्सिंग)

Enter caption

डिंको सिंह एक भारतीय बॉक्सर हैं जिनका जन्म 1 जनवरी 1979 को हुआ था, उन्होंने साल 1998 के बैंकॉक एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। डिंको का संबंध मणिपुर राज्य से है और साल 2013 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया था। डिंको पर एक फ़िल्म बन रही है जिसको राजा कृष्ण मेनन डायरेक्ट कर रहे हैं। राजा ने इससे पहली एयरलिफ़्ट फ़िल्म भी बनाई थी। बॉलीवुड एक्टर शाहिद इस फ़िल्म में डिंको सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। उम्मीद है कि ये फ़िल्म जल्द ही रुपहले प्रर्दे पर आ जाएगी।

Ad

#4 सैयद अब्दुल रहीम (फ़ुटबॉल)

Enter caption

सैयद अब्दुल रहीम का जन्म 17 अगस्त 1909 में हैदराबाद में हुआ था। वो भारतीय फ़ुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर रहे हैं। उनका कार्यकाल 1950 से लेकर 1963 तक था। उन्होंने 1956 के मेलबर्न ओलंपिक में भारतीय फ़ुटबॉल टीम को सेमीफ़ाइनल में पहुंचाया था। भारत पहला ऐसा एशियाई देश बना था जिसने ओलंपिक फ़ुटबॉल इवेंट में सेमिफ़ाइनल का सफ़र तय किया था। इसके अलावा रहीम ने 1962 के ज़कार्ता एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। अब्दुल रहीम के दौर को भारतीय फ़ुटबॉल का सर्वणिम युग कहा जाता है। बोनी कपूर रहीम की ज़िंदगी पर फ़िल्म बना रहे हैं जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका निभाएंगे।

Ad

#5 साइना नेहवाल (बैडमिंटन)

Enter caption

साइना नेहवाल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं वो इस वक़्त भारत की सबसे बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं। जल्द ही उनकी ज़िंदगी पर एक फ़िल्म आने वाली है जिसे डायरेक्ट अमोल गुप्ते सिल्वर स्क्रीन पर लाने वाले हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इस फ़िल्म में साइना की भूमिका निभा रही हैं। इस फ़िल्म में साइना के ओलंपिक मेडल जीतने को लेकर मुख्य रूप से दिखा जाएगा। श्रद्धा कपूर इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं उन्होंने साइना से मिलकर बैडमिंडन प्रैक्ट्रिस भी की है। अब देखना है कि श्रद्धा इस करदार से कितना इंसाफ़ कर पाती हैं।

लेखक- शारिक़ुल होदा

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications