भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने की सगाई, सोशल मीडिया पर खास पोस्ट किया शेयर

पीवी सिंधू की हुई सगाई (Photo Credit_pvsindhu1)
पीवी सिंधू की हुई सगाई (Photo Credit-instagram/pvsindhu1)

Indian star shuttler PV Sindhu got engaged: भारत की स्टार बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधू अपने लाइफ की दूसरी इनिंग शुरू करने से कुछ ही कदम दूर है। पीवी सिंधू ने अपना लाइफ पार्टनर चुन लिया है और हैदराबाद के वेंकट दत्ता साईं के साथ सगाई कर ली है। पीवी सिंधू की सगाई का कार्यक्रम 14 दिसंबर, शनिवार को हुआ है।

माना जा रहा है कि शनिवार को पीवी सिंधू की सगाई का एक निजी समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें कुछ करीबी लोगों ने ही हिस्सा लिया था। इसकी जानकारी खुद पीवी सिंधू ने इंस्टाग्राम पोस्ट में फोटो शेयर कर साझा की। फोटो में देखा जा सकता है कि सगाई समारोह के आयोजन स्थन को काफी शानदार और खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। जिसमें पीछे की तरफ एक बोर्ड लगा हुआ है, जिस पर मिस टू मिसेज लिखा हुआ नजर आ रहा है।

पीवी सिंधू ने रचाई सगाई, इंस्टाग्राम पर किया इमोशनल पोस्ट

भारत की इस स्टार शटलर ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने अपनी पोस्ट में लेबनान के राइटर खलील जिब्रान का हवाला देते हुए कहा,

"जब प्रेम आपको बुलाए, तो उसको फॉलो करें, क्योंकि प्रेम अपने अलावा कुछ नहीं देता।"

22 दिसंबर को पीवी सिंधू उदयपुर में लेंगी सात फेरे

पीवी सिंधू ने पिछले ही दिनों करीब 2 हफ्ते पहले ही अपनी शादी को लेकर सूचित किया था। जब उन्होंने सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब को अपने नाम किया। इस स्टार शटलर की शादी हैदराबाद के ही वेंकट दत्ता साईं से होने जा रही है। शादी का कार्यक्रम 20 दिसंबर से राजस्थान के उदयपुर में शुरू होगा। जिसके बाद 22 दिसंबर को वो शादी के बंधन में बंधेंगी। बताया जा रहा है कि इस शादी के समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह जैसे बड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा भी कई सेलिब्रिटिज इस समारोह में शिरकत करने जा रहे हैं।

पीवी सिंधू के होने वाले पति वेंकट दत्ता साईं की बात करें तो वो हैदराबाद के ही रहने वाले हैं और वो पॉसिडेक्ट टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की पोस्ट पर कार्यरत हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications