Sania Mirza shared cryptic story on Instagram: पूर्व भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भले ही अपने खेल से संन्यास ले लिया हो लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। खेल से पहचान बनाने वाली सानिया मिर्जा ने देश भर में अपनी एक खास जगह बना ली है। सानिया मिर्जा की सोशल मीडिया फैन- फॉलोइंग भी किसी से कम नहीं हैं। सानिया मिर्जा के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 13.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो अन्य खिलाड़ियों से कई ज्यादा है। सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हालांकि उनकी कमाई का एक जरिया सोशल मीडिया भी है, वह सोशल मीडिया के जरिए अच्छी- खासी कमाई कर लेती हैं।
सानिया मिर्जा की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहती है, उनके जीवन में इस साल जो भी हुआ है वह जग जाहिर करती है। सानिया मिर्जा की सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर लगता है कि वह अभी शोएब मलिक को भूल नहीं पाई हैं। वह अक्सर इस तरह की इंस्टा स्टोरी शेयर करती है जिसे देखकर लगता है कि वह शोएब मलिक पर निशाना साध रही हैं।
सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की क्रिप्टिक स्टोरी
सानिया मिर्जा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने विश्वास को लेकर खास बात कही है। सानिया मिर्जा ने k.hpoetry इंस्टाग्राम पेज की एक पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर किया है। जिस पर अंग्रेजी में लिखा है कि faith is always find a way to give you a new hope (विश्वास हमेशा आपको एक नई आशा देने का रास्ता खोजता है)।।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने इसी साल की शुरुआत में तलाक लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया मिर्जा के साथ रहते हुए भी शोएब मलिक का अफेयर था, जिसकी वजह से इन दोनों के बीच अक्सर लड़ाई- झगड़ा होता था। कोविड के बाद से ही सानिया मिर्जा और शोएब मलिक अलग- अलग रहे थे। नतीजन साल 2024 की शुरुआत में ही दोनों का तलाक हो गया, तलाक के कुछ महीने बाद ही शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से निकाह कर लिया था।