The Great Khali took a dip in the Sangam: इस वक्त देश ही नहीं, दुनिया भर में महाकुंभ की धूम देखने को मिल रही है। चारों दिशाओं से श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगाने आ रहे हैं। वहीं, खेल जगत में भी महाकुंभ के प्रति आस्था देखने को मिल रही है। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, अंकित राजपूत और मैरी कॉम के बाद अब WWE रेसलर दलीप सिंह उर्फ खली ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई हैं।
ग्रेट खली ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है, और यह उनका पहला दौरा है। योगी जी द्वारा की गई व्यवस्थाएं सराहनीय हैं, और महाकुंभ में यहां की भीड़, पूरी दुनिया के लिए एक इतिहास है। वहीं खली को देख उनके साथ सेल्फी लेने वाले फैंस की भीड़ लग गई है। ग्रेट खली के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आपको दिखाते हैं...
फैन को बच्चे की तरह किया खुद से अलग
द ग्रेट खली के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खली ने महाकुंभ के कई वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए हैं। खली ने गुरुवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह संगम में आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। खली संगम में अकेले नहीं, बल्कि उनके साथ उनके तमाम फैंस भी थे। खली को फैंस के कारण डुबकी लगाने में परेशानी हो रही थी, जिसके चलते उन्होंने अपने पास खड़े एक फैन को इस तरह से साइड किया, जैसे कोई छोटा बच्चा हो। जो कि काफी फनी था।
द ग्रेट खली के साथ सेल्फी लेने वालों की लगी भीड़
प्रयागराज में खली को देख कई लोग उनके पास आ गए। इस दौरान उनके साथ तस्वीरें खींचवाने और वीडियो बनाने वालों की होड़ लग गई। यहां तक कि फैंस उन्हें आगे तक नहीं बढ़ने दे रहे थे। बड़ी मुश्किल से वह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। इसका वीडियो खली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, यह किसी को नहीं पता कि खली कब प्रयागराज पहुंचे और कब तक वहां रहेंगे। गौरतलब है कि ग्रेट खली और उनका पूरा परिवार प्रेमानंद जी महाराज का भक्त है। पिछले साल खली अपने पूरे परिवार के साथ प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने पहुंचे थे।