Tokyo Olympics - रेसलिंग में दीपक पुनिया सेमीफाइनल में हारे, अंशु मलिक रेपेचेज राउंड में पहुंची 

Wrestling Olympics
Wrestling Olympics

Tokyo Olympics में भारत के दीपक पुनिया को रेसलिंग फ्रीस्टाइल 86kg वर्ग के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और अब कल उन्हें कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलना होगा। दीपक पुनिया को सेमीफाइनल में यूएसए के डेविड टेलर ने एकतरफा मुकाबले में 10-0 से हराया और एक मिनट के अंदर ही मैच पर कब्ज़ा कर लिया।

सेमीफाइनल में दीपक का सामना रेपेचेज राउंड में जीतने वाले खिलाड़ी से होगा और भारतीय फैंस को उम्मीद रहेगी कि दीपक भारत के लिए कांस्य पदक लेकर आएं।

Wrestling Olympics
Wrestling Olympics

दूसरी तरफ महिला फ्रीस्टाइल 57kg वर्ग में भारत की अंशु मलिक रेपेचेज राउंड में पहुंच गई हैं और कल लगातार दो मैच जीतकर वह कांस्य पदक पर कब्ज़ा कर सकती हैं। प्री क्वार्टर फाइनल में उन्हें बेलारूस की इरिना कुराचकिना ने 8-2 से हराया था और उसके बाद उन्होंने क्वार्टरफाइनल एवं सेमीफाइनल में लगातार जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। इरिना के फाइनल में पहुंचने से ही अंशु मलिक को रेपेचेज राउंड में जगह मिली है।

अंशु मलिक का सामना रेपेचेज राउंड 1 में ROC की वैलेरिया कोबलोवा के खिलाफ होगा और अगर उन्हें उस मैच में जीत मिलती है तो कांस्य पदक के लिए उनका सामना बुल्गारिया की एवेलीना निकोलोवा के खिलाफ होगा।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links